menu-icon
India Daily

Delhi Vs Railways Live Streaming: दिल्ली बनाम रेलवे मुकाबले में विराट कोहली की वापसी, कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

विराट कोहली 12 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी मुकाबला खेलेंगे. रेलवे के खिलाफ दिल्ली में विराट मैच खेनने उतरेंगे. इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी क्रजे है.

Gyanendra Sharma
Delhi Vs Railways Live Streaming: दिल्ली बनाम रेलवे मुकाबले में विराट कोहली की वापसी, कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Courtesy: Social Media

सात नॉकआउट स्थानों के लिए संघर्ष गुरुवार को रणजी ट्रॉफी 2024-25 लीग चरण के अंतिम दौर में शुरू होगा, जिसमें चार समूहों में 15 टीमें प्रतिस्पर्धा में रहेंगी. एलीट ग्रुप मैचों के आखिरी दौर में केवल विदर्भ ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है, जबकि मौजूदा चैंपियन मुंबई बाहर होने की कगार पर है. हालांकि, सभी की निगाहें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर होंगी, जो इस अवधि में अपने पहले घरेलू मैच के लिए 13 साल बाद दिल्ली की टीम में वापसी कर रहे हैं .

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबलों की शुरुआत 30 जनवरी, बुधवार से होगी, जिसमें दिल्ली और रेलवे की टीमें अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि विराट कोहली के रणजी मैच को कहा लाइव देख पाएंगे? तो यहां आपको बताएंगे कि कैसे आप मुकाबला 'फ्री' में लाइव देख पाएंगे.  रिपोर्ट्स में बताया गया कि मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया कि मुकाबले की सिर्फ लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जबकि टीवी पर इसका लाइव प्रसारण नहीं होगा. 

कब होगा दिल्ली बनाम रेलवे मुकाबला?

विराट कोहली का रणजा मैच यानी दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला 30 जनवरी, गुरुवार से 2 फरवरी, रविवार के बीच खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे से होगी. 

कहां होगा मैच?

दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. 

कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव?

विराट कोहली के रणजी मैच यानी दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की 'फ्री' लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर की जाएगी. 

दिल्ली की टीम

आयुष बडोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत संगवान, अर्पित राणा, यश धुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मोनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी, वैभव कांडपाल, मयंक गुसैन, गगन वत्स, सुमित माथुर, राहुल गहलौत, जितेश सिंह, वंश बेदी.