दिल्ली के बैटर ने अमेरिका में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
मिलिंद ने 125 गेंदों पर नाबाद 123 रन बनाए. 98.40 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मिलिंद ने अपनी पारी में 1 छक्का और 11 चौके लगाए.
नई दिल्ली: भारत में जन्मे मिलिंद कुमार अमेरिकी क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में लगातार तीन अर्धशतक लगाने के बाद, मिलिंद ने अपने करियर में तीसरी बार शतक जड़ा और सोमवार (3 नवंबर) को यूएई के खिलाफ शतक जड़ा. मिलिंद ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे में 1000 रन का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया.
मिलिंद ने 125 गेंदों पर नाबाद 123 रन बनाए. 98.40 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मिलिंद ने अपनी पारी में 1 छक्का और 11 चौके लगाए. सैतेजा मुक्कामल्ला 149 गेंदों पर 137 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अमेरिका को एक निराशाजनक शुरुआत से उबारा और चौथे विकेट के लिए 264 रन जोड़कर अपनी टीम को 292 के कुल स्कोर तक पहुंचाया.
मिलिंद कुमार ने रचा इतिहास
मिलिंद कुमार ने अपनी पारी के दौरान इतिहास रच दिया और अमेरिकी क्रिकेट टीम के लिए सबसे तेज़ 1000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. उन्होंने अपनी 21वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. मिलिंद ने 22 मैचों की 21 पारियों में 1016 रन बनाए हैं. उनका औसत 67.73 का है. मिलिंद के नाम 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं.
फखर जमान दुनिया के सबसे तेज़ 1000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. इस पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने 18 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए. उनके बाद इमाम-उल-हक और शुभमन गिल का नंबर आता है. दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने 19-19 पारियां खेलीं.
मिलिंद का भारत करियर
मिलिंद घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेले. उन्होंने 2011 में प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए में पदार्पण किया, जबकि उन्होंने 2010 में अपना पहला टी20 मैच खेला. मिलिंद ने 46 प्रथम श्रेणी मैचों में 46.68 की औसत से 2988 रन बनाए. उन्होंने सिक्किम का भी प्रतिनिधित्व किया. मिलिंद आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे. दिल्ली की ओर से खेलते हुए मिलिंद ने जनवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ एक अभ्यास मैच में 85 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए थे. शिखर धवन के शतक और मिलिंद के 78 रनों की बदौलत दिल्ली ने 48.3 ओवर में 295 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था.