39 साल के डेविड वार्नर का बड़ा धमाका, तूफानी सेंचुरी ठोककर तोड़ा किंग कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड

डेविड वार्नर ने 65 गेंदों पर 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 लंबे छक्के शामिल थे. उनकी इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सिडनी थंडर्स की टीम 20 ओवरों में 189 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.

@CricCrazyJohns
Anuj

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर की बढ़ती उम्र उनके खेल पर बिल्कुल भी असर नहीं डाल पाई है. बिग बैश लीग 2025-26 सीजन में 39 वर्षीय डेविड वार्नर ने यह साबित भी कर दिया है और वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वार्नर का जोश और जुनून बिल्कुल कम नहीं हुआ है. फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वह अब भी उसी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसके लिए वह दुनिया भर में जाने जाते हैं.

बिग बैश लीग 2025-26 में सिडनी थंडर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया, सिडनी सिक्सर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और सिडनी थंडर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे कप्तान डेविड वार्नर ने इस मौके को पूरी तरह भुनाया.उन्होंने एक और धमाकेदार पारी खेलकर क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर दिया है. 

टी-20 में वार्नर का बड़ा रिकॉर्ड

वार्नर ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. हालांकि, टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन वार्नर डटे रहे और लगातार रन बनाते रहे. इस मुकाबले में डेविड वार्नर ने तूफानी शतक लगाया और इसी के साथ टी-20 फॉर्मेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वार्नर ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. 

विराट कोहली को पीछे छोड़ा

डेविड वार्नर ने पहले अर्धशतक पूरा किया और फिर उसी लय को बरकरार रखते हुए शानदार शतक भी जड़ दिया. उनकी बल्लेबाजी में गजब का आत्मविश्वास और अनुभव साफ नजर आ रहा था. यह शतक टी20 क्रिकेट में डेविड वार्नर का कुल 10वां शतक है. इसी के साथ वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं. विराट कोहली ने अब तक टी20 क्रिकेट में 9 शतक लगाए हैं, जिनमें इंटरनेशनल टी20 और विभिन्न लीग मुकाबलों के शतक शामिल हैं.

चौथे स्थान पर खिसके कोहली

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 22 शतक लगाए हैं. उनके बाद पाकिस्तान के बाबर आजम हैं, जिनके नाम 11 शतक दर्ज हैं. अब डेविड वार्नर 10 शतकों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.

शानदार फॉर्म में डेविड वार्नर

साल 2026 में डेविड वार्नर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. यह उनका इस साल का दूसरा शतक है, जबकि बिग बैश लीग में उनका यह तीसरा शतक रहा. इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक केवल बेन मैकडरमॉट, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ही तीन-तीन शतक लगाने में सफल रहे हैं.

बिग बैश लीग में तूफानी शतक

इस मैच में वार्नर अंत तक नाबाद रहे. उन्होंने 65 गेंदों पर 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 लंबे छक्के शामिल थे. उनकी इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सिडनी थंडर्स की टीम 20 ओवरों में 189 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. डेविड वार्नर की यह पारी एक बार फिर साबित करती है कि वह आज भी टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं.