रोहित शर्मा की बादशाहत खत्म, कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने छिना नंबर वन वनडे बल्लेबाज का ताज
आईसीसी ने वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की है और इसमें न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. मिचेल अब ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने बड़ा कारनामा किया है. वे आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर यह स्थान हासिल किया है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया था. इसके बाद उन्होंने तीसरे मुकाबले में शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. इसके बाद रोहित ने नंबर वन का ताज हासिल किया था.
डेरिल मिचेल बने नंबर वन
डेरिल मिचेल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में शतक लगाया था. हालांकि, चोट की वजह से बाहर हो गए और दूसरे मुकाबले में नहीं खेल पा रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है और वे नंबर वन बन गए हैं.
मिचेल के इस समय 782 रेटिंग अंक हैं, जबकि रोहित के उनसे एक अंक कम यानी 781 अंक हैं. ऐसे में मिचेल एक अधिक अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंचे हैं. उन्होंने अपने करियर में पहली बार यह कारनामा किया है.
ताजा रैंकिंग में बाकी खिलाड़ियों का हाल
ताजा रैंकिंग पर नजर डालें तो अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान इसमें तीसरे स्थान पर काबिज हैं. उनके इस समय 764 अंक हैं. तो वहीं चौथे स्थान पर भारत के कप्तान शुभमन गिल का नाम मौजूद है, जो 745 अंकों के साथ इस नंबर पर काबिज हैं.
गिल के अलावा भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी टॉप-5 में शामिल हैं. कोहली के मौजूदा समय में 725 अंक हैं और वे पांचवें स्थान पर काबिज हैं.
डेरिल मिचेल ने लगाया था शतक
मिचेल ने पहले मुकाबले में 118 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले थे. इस पारी की बदौलत ही मिचेल ने पहला स्थान हासिल किया है. इस मुकाबले में कीवी टीम ने 7 रनों से जीत हासिल की थी और मिचेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
मिचेल बने दूसरे खिलाड़ी
मिचेल वनडे की रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने यह कारनामा किया था लेकिन अब वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.