विराट कोहली को खुलेआम प्रपोज करने वाली क्रिकेटर की RCB में एंट्री, बल्ले से मचाती है तबाही

Danni Wyatt: क्रिकेट फैंस जहां एक ओर IPL 2025 के रिटेंशन लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं, वहीं वूमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) में एक खास प्लेयर की एंट्री हो चुकी है. इंग्लैंड की धाकड़ बल्लेबाज डेनिएल वैट ने यूपी वारियर्स का साथ छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में एंट्री कर ली है.

Twitter
India Daily Live

Danni Wyatt: आईपीएल 2025 की तैयारियां तेज हैं. 31 अक्टूबर यानी आज सभी दस टीमें खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी करेंगी. इससे पहले इंग्लैंड की स्टार क्रिकेटर डेनिएल वैट को लेकर बड़ी खबर है. वो अगले साल महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की ओर से खेलेंगी, क्योंकि यूपी वारियर्स ने उन्हें ‘ट्रेड’ कर दिया है.

RCB में शामिल हुईं डेनिएल वैट

डेनिएल वैट इंग्लैंड की अनुभवी खिलाड़ी हैं. वो अगले सीजन RCB की ओर से खेलेंगी. पिछले सीजन उन्हें यूपी वारियर्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. अब इसी रकम पर वह RCB का हिस्सा बनेंगी. डैनी इंग्लैंड की ओर से 164 टी20 मैच खेल चुकी हैं और सबसे ज्यादा टी20I मुकाबले खेलने वाली इंग्लैंड की खिलाड़ी हैं.

विराट कोहली को किया था प्रपोज

ये वही डेनिएल वैट हैं, जो विराट कोहली के कारण पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. साल 2017 में उन्होंने सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिससे भारत में उन्हें खूब लोकप्रियता मिली थी. इसके अलावा डैनी अर्जुन तेंदुलकर की अच्छी दोस्त भी हैं और दोनों कई बार लंदन के रेस्टोरेंट में साथ देखे गए हैं.



पहले WPL ऑक्शन में रही थीं अनसोल्ड

डेनिएल वैट को पहले WPL ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था, हालांकि, दूसरे सीजन से पहले यूपी ने उन्हें टीम में शामिल किया, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया में WBBL में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेल रही हैं.