IND Vs NZ

CSK VS RCB: 17 साल बाद बेंगलुरु ने चेपॉक में चेन्नई को धोया, 50 रनों से दर्ज की शानदार जीत

आईपीएल 2025 के आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को बेंगलुरु ने 50 रनों से जीत लिया है।

ipl
Garima Singh

CSK VS RCB: आईपीएल 2025 के आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को बेंगलुरु ने 50 रनों से जीत लिया है. पहले बैटिंग करते हुए इस मैच में RCB ने 197 रनों बनाए. जिसका पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवरों में महज 146 रनों पर सिमट गई.

इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बता दें कि बेंगलुरु की टीम साल 2008 के बाद कभी भी चेन्नई में कोई मुकाबला नहीं जीत सकी थी. 17 सालों के बाद बेंगलुरु का सूखा खत्म हुआ है.