Smriti Mandhana Wedding: इंदौर की बहू बनने वाली हैं क्रिकेटर स्मृति मंधाना, मंगेतर ने शादी को लेकर दिया जवाब
Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और सिंगर-प्रोड्यूसर पलाश मुच्छल के रिश्ते पर अब मुहर लग गई है. लंबे समय से दोनों के अफेयर की चर्चा चल रही थी, लेकिन अब खुद पलाश ने इस रिश्ते को स्वीकार करते हुए बताया है कि स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनने जा रही हैं.
Smriti Mandhana Wedding: क्रिकेट और बॉलीवुड का एक और शानदार संगम बनने जा रहा है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे ग्लैमरस और सफल बल्लेबाज स्मृति मंधाना और मशहूर सिंगर-प्रोड्यूसर पलाश मुच्छल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. स्मृति मंधाना ने अब तक 16 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं और वह वनडे में दुनिया की नंबर 1 तथा टी20 में तीसरे नंबर की बल्लेबाज हैं. वहीं, पलाश मुच्छल ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ और ‘ढिश्कियाऊं’ जैसी फिल्मों में संगीत देने के लिए जाने जाते हैं.
न्यूज एजेंसी रिपोर्ट्स के अनुसार, पलाश मुच्छल ने पहली बार अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द ही इंदौर की बहू बन जाएंगी.' इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. हालांकि, स्मृति मंधाना की ओर से अभी इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, क्योंकि फिलहाल वह भारतीय महिला टीम के साथ वर्ल्ड कप में व्यस्त हैं.
2019 से है दोनों के रिश्ते की चर्चा
स्मृति और पलाश के बीच रिश्ते की खबरें साल 2019 से ही सामने आने लगी थीं. दोनों कई बार एक ही इवेंट में साथ दिखे, हालांकि दोनों ने कभी भी इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की थी. अब पलाश द्वारा रिश्ते की पुष्टि के बाद फैंस के बीच उत्साह दोगुना हो गया है.
कौन हैं पलाश मुच्छल?
पलाश मुच्छल मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में बॉलीवुड में बतौर संगीत निर्देशक कदम रखा था. उन्होंने कई फिल्मों में संगीत दिया और एक गायक के रूप में भी पहचान बनाई. वह सोशल कॉज और म्यूजिक कैंपेन में भी सक्रिय हैं. स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे चमकदार सितारा मानी जाती हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया और कई यादगार पारियां खेलीं. वह अपने स्टाइलिश लुक, बेबाक स्वभाव और शानदार बल्लेबाजी की वजह से युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं.
सोशल मीडिया पर खबर सामने आने के बाद फैन्स ने SmritiMandhana और PalashMuchhal हैशटैग से पोस्ट शेयर करना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने लिखा, 'क्रिकेट और म्यूजिक का परफेक्ट मेल!' वहीं कुछ ने कहा, 'अब इंदौर की बहू बनने जा रही हैं इंडिया की शेरनी.'
और पढ़ें
- खतरे में युद्धविराम? हमास गाजा पर बना रहा हमले की योजना, अमेरिका ने दी चेतावनी
- Pakistan Afghanistan Ceasefire: पाकिस्तान-अफगानिस्तान में युद्धविराम के बाद अब आगे क्या? कतर में बातचीत की टेबल पर लिया गया ये अहम फैसला
- मां बनने के बाद Deepika Padukone ने उठाया इतना बड़ा कदम! इंस्टाग्राम पर दिखाया कैसे 'दुआ' के आने के बाद बदल दी अपनी जिंदगी