menu-icon
India Daily

Champions trophy 2025: PCB-BCCI की तकरार के बीच ICC का बड़ा फैसला, 26 नवंबर को क्या होने वाला है?

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के बीच तनाव बढ़ने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट पर खतरा मंडरा रहा है. दोनों बोर्डों के बीच कई मुद्दों को लेकर मतभेद हैं, जो अब एक बड़ी समस्या बन गए हैं. इस तनाव के कारण आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने आपात बैठक बुलाने का निर्णय लिया है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Champions Trophy 2025
Courtesy: Twitter

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इन दिनों अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच एक बड़ा विवाद उठ खड़ा हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी अपनी घरेलू धरती पर करेगा लेकिन भारत ने इस आयोजन के लिए पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है. इस कारण इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों को लेकर पहले से ही तनाव रहता है, और इस मुद्दे ने स्थिति को और जटिल बना दिया है. भारत का कहना है कि पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों से टीम भेजना उचित नहीं होगा, जबकि पाकिस्तान यह दबाव बना रहा है कि भारत को टूर्नामेंट में भाग लेना चाहिए, क्योंकि उसने पहले भी आईसीसी टूर्नामेंट्स में भाग लिया है. हालांकि, भारत का रुख अभी भी स्पष्ट नहीं है और इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. अब आईसीसी ने 26 नवंबर को आपात बैठक बुलाई है. अब अंतिम फैसला इसी मीटिंग में ली जाएगी

आईसीसी ने अभी तक 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल और आयोजन स्थल घोषित नहीं किया है, जिससे स्थिति और भी उलझ गई है. आईसीसी के अधिकारी इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं लेकिन फिलहाल इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है. भारत और पाकिस्तान के बीच इस विवाद के कारण क्रिकेट प्रशंसकों को भी यह जानने का इंतजार है कि आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किस तरह से होगा.

इस विवाद का असर सिर्फ दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों पर नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट पर भी पड़ सकता है. दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए आईसीसी को एक सटीक और प्रभावी समाधान की तलाश करनी होगी, ताकि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन बिना किसी विवाद के सफल हो सके.

बता दें कि सुरक्षा कारणों से, टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करने से हमेशा मना करती रही है, और एशिया कप 2023 के दौरान भी उसने यह फैसला लिया. इसके कारण एक हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया, जिसमें भारत के मैच पाकिस्तान के बाहर खेले गए. यह ध्यान देने वाली बात है कि भारत ने पिछले 16 सालों से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.