दिल्ली में नहीं अहमदाबाद में होगा कॉमनवेल्थ गेम्स 2030!, कैबिनेट ने दावेदारी के लिए दी मंजूरी

इंडियन ओलंपिक संघ ने बुधवार को भारत की कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी की दावेदारी को मंजूरी दे दी है. वहीं भारत सरकार ने गेम्स की मेजबानी के लिए अहमदाबाद को आदर्श मेजबान शहर माना है.

Sagar Bhardwaj

इंडियन ओलंपिक संघ ने बुधवार को भारत की कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी की दावेदारी को मंजूरी दे दी है. स्पेशल जनरल मीटिंग में यह मंजूरी दी गई. अब भारत को 31 अगस्त से पहले फाइनल दावेदारी के लिए प्रपोजल देना होगा. भारत ने मेजबानी के लिए मार्च महीने में एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट समिट किया था.

भारत के लिए मेजबानी पाने की संभावनाएं बढ़ीं

कनाडा के रेस से बाहर होने के बाद भारत के लिए 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी पाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. हाल ही में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के डायरेक्टर डैरेन हॉल के नेतृत्व में एक टीम ने अहमदाबाद में होने वाले कॉमनवेल्थ के संभावित आयोजन स्थलों का दौरा किया था. यही नहीं कॉमनवेल्थ के अधिकारियों ने गुजरात सरकार के अधिकारियों से मीटिंग भी की थी.

बता दें कि सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए अहमदाबाद को एक आदर्श मेजबान शहर माना है. सरकार का कहना है कि अहमदाबाद के विश्वस्तरीय स्टेडियम और ट्रेनिंग के लिए शानदार सुविधाएं इस शहर को मेजबानी के लिए उपयुक्त बनाती हैं. सरकार का मानना है कि राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी से भारत में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

नवंबर के आखिर में फाइन होगा होस्ट कंट्री का नाम

इस महीने के अंत में एक प्रतिनिधिमंडल का दौरा करने की संभावना है. इस दौरे के बाद राष्ट्रमंडल खेलों की जनरल असेंबली नवंबर के आखिर में होस्ट कंट्री फाइनल करेगी. इससे पहले भारत ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी.

पिछले साल की थी 2036 ओलंपिक्स के लिए दावेदारी

कॉमनवेल्थ गेम्स के अलावा भारत ने 2036 के ओलंपिक गेम्स की मेजबानी की भी तैयारी कर रहा है. भारत ने पिछले साल ओलंपिक्स 2036 की मेजबानी के लिए दावेदारी की थी.