मुल्लांपुर में नहीं चला बुमराह का जादू, दूसरे मैच में खाता रहा खाली, T20I करियर में पहली बार ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन कल के मैच में फैंस के लिए निराशाजनक रहा. कल अफ्रीका के खिलाफ उनके विकेट का कोटा खाली रहा. बुमराह मुल्लांपुर में भारत के लिए काफी महंगे साबित हुए.

@BCCI X account
Meenu Singh

चंडीगढ़: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल मुल्लांपुर में दूसरा टी20आई मुकाबला खेला गया. गुरुवार को खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. यहां से दोनो टीमें अगले मैच में अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहेंगी.

लेकिन इसी बीच पिछले कुछ मैचों से विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जादू देखने को नहीं मिल रहा है. गुरुवार को खेले गए मैच में बुमराह का खाता खाली रहा. इस मैच में यॉर्कर किंग के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है.

नहीं चला बुमराह का जादू

11 दिसंबर यानी कि गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया जिसमें बुमराह का जादू कहीं गुम सा नजर आया. बुमराह की गिनती भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होती है. लेकिन कल बुमराह का वो प्रदर्शन फैंस मिस किया। कल बुमराह का खाता खाली रहा.

अफ्रीका के खिलाफ वह अपने नाम एक भी विकेट निकालने में नाकाम रहें. केवल इतना ही नहीं बल्कि बुमराह ने कल 11.25 की इकॉनमी से विपक्षी टीम पर 45 रन लुटाए. इस दौरान उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। उन्हें कल के मैच में बिना विकेट के ही संतोष करना पड़ा.

बुमराह के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनके नाम रिकॉर्ड्स की भरमार है. लेकिन कल उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. दरअसल जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में गेंदबाजी की जिसमें उन्हें 4 छक्के पड़े.

उनके 82 टी20 मैच के करियर में ऐसा पहली बार हो रहा है जब उन्हें एक ही पारी में 4 छक्के पड़े हैं. उन्हें दूसरे और चौथे ओवर में दो-दो छक्के लगे. बता दें इससे पहले साल 2016 और 2022 में बुमराह को एक पारी में 3-3 छक्के पड़े थे.