IMD AQI

टी20 क्रिकेट ही नहीं बल्कि टेस्ट फॉर्मेट में भी धमाल मचाएंगे अभिषेक शर्मा! युवराज सिंह के चेले को लेकर ब्रायन लारा ने की बड़ी भविष्यवाणी

Abhishek Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को चकित कर दिया है. ऐसे में उनको लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने बड़ी भविष्यवाणी की है और अभिषेक को एक स्पेशल खिलाड़ी बताया है.

X
Praveen Kumar Mishra

Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनकी बल्लेबाजी का जादू टी20 में पहले ही देखा जा चुका है लेकिन अब वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने दावा किया है कि यह युवा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ेगा. लारा ने अभिषेक को "बेहद खास" बताते हुए उनकी प्रतिभा और जुनून की जमकर तारीफ की है.

बता दें कि हाल ही समाप्त हुए एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने 300 से अधिक रन बनाए और टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया और अब लारा ने शर्मा की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद में शुरू हुआ सफर

मुंबई में आयोजित सीट क्रिकेट रेटिंग्स अवॉर्ड्स के दौरान ब्रायन लारा ने अभिषेक शर्मा के साथ अपने अनुभव साझा किए. लारा, जो कुछ साल पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजी कोच थे, ने बताया कि उन्होंने अभिषेक को करीब से देखा है.

लारा ने कहा, "मैंने अभिषेक को SRH में कोविड के समय देखा था लगभग तीन-चार साल पहले. वह एक शानदार युवा खिलाड़ी है. उसकी बल्लेबाजी में गजब की रफ्तार और शैली है, जो उसे खास बनाती है. उसके बैट की स्पीड, गेंद को हिट करने का तरीका और लाइन के साथ शॉट्स खेलने की कला, यह सब युवराज सिंह से मिलती-जुलती है."

टेस्ट क्रिकेट का सपना

अभिषेक की सबसे खास बात है उनका टेस्ट क्रिकेट में खेलने का जुनून. लारा ने इस बात की तारीफ की कि अभिषेक टी20 और वनडे में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टेस्ट क्रिकेट में जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.

लारा ने कहा, "यह देखना शानदार है कि वह टी20 में सफलता के बावजूद टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह बनाना चाहता है. यह उसकी मेहनत और लगन को दर्शाता है. अभिषेक में कुछ खास है. वह लगातार बेहतर हो रहा है और मुझे पूरा यकीन है कि वह जल्द ही एक नए स्तर पर पहुंचेगा."