Year Ender 2025

क्रिकेट जगत में छा गया सन्नाटा, मैच शुरू होने से पहले ही कोच की मौत

असिस्टेंट कोच महबूब अली मैच से पहले टीम को तैयारी करा रहे थे. इसी दौरान वह मैदान पर गिर पड़े. उनको मैदान पर सीपीआर दिया गया, लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ.

@TodatB1 X User
Ashutosh Rai

नई दिल्ली : क्रिकेट के चाहने वालों के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग जिसकी शुरुआत कल यानी 26 दिसंबर को हुई थी. उसके दूसरे ही दिन इस खबर ने सबको मायूस कर दिया. बीपीएल के एक मैच से पहले ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जाकी का निधन हो गया.

हार्ट अटैक से मौत की आशंका
बताया जा रहा है कि उनको हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी जान चली गई. वह बांग्लादेश बोर्ड के लिए भी सपोर्ट स्टाफ के तौर पर काम कर चुके हैं. बीपीएल टीम और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी.

इस पोस्ट के बाद कई फैंस ने उनके महत्व को उजागर किया और परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और पूरी क्रिकेट बिरादरी ने गहरी संवेदना व्यक्त की. क्रिकेट जगत में आज अलग मायूसी छा गयी. बता दें कि बंगलदेश क्रिकेट के लिए इनका योगदान बहुत ही बड़ा माना जाता है.

BCB ने जताया दुख
बीसीबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, "बोर्ड, BCB गेम डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के स्पेशलिस्ट पेस बॉलिंग कोच और बांग्लादेश प्रीमियर लीग T20 2026 में ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली ज़की (59) के निधन पर गहरा दुख जताता है.

शनिवार को सिलहट में दोपहर करीब 1:00 बजे उनका निधन हो गया. फास्ट बॉलिंग और बांग्लादेश क्रिकेट के विकास में महबूब अली जाकी के समर्पण और अमूल्य योगदान को बहुत सम्मान और आभार के साथ याद किया जाएगा."