BCCI ने दिया एक और खास गिफ्ट, अब इन खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले
BCCI: घरेलू क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए खास गिफ्ट का ऐलान किया है. बोर्ड अब महिला और जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि की शुरुआत करेगा.
BCCI: इस वक्त टीम इंडिया सबसे मजबूत टीम है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का जलवा दिख रहा है. अब भारतीय क्रिकेट के ढांचे को मजबूत करने के लिए बीसीसीआई ने एक और बड़ा फैसला किया है. बोर्ड ने उन घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए खजाना खोला है. इस लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक पोस्ट शेयर की है.
जय शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा 'हम अपने घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम के तहत सभी महिला और जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि शुरू कर रहे हैं. इसके अलावा, सीनियर खिलाड़ियों के लिए विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.
और क्या बोले जय शाह
जय शाह ने अपनी इस पोस्ट में आगे बताया कि 'इस पहल का उद्देश्य घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले की सराहना करके उसको पुरस्कार राशि प्रदान करना है. इस प्रयास में उनके अटूट समर्थन के लिए शीर्ष परिषद को हार्दिक धन्यवाद. हम सब मिलकर अपने क्रिकेटरों के लिए अधिक पुरस्कृत वातावरण को बढ़ावा दे रहे हैं.
घरेलू क्रिकेट के इन टूर्नामेंट की प्राइज मनी डबल की गई थी
पिछले दिनों भी बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप, दलीप ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर बड़ा ऐलान किया था. जिसके बाद से ही रणजी ट्रॉफी विजेता टीम को 5 करोड़ का नकद इनाम दिया जा रहा है. ईरानी कप की प्राइज मनी डबल कर दी गई है. अब 50 लाख रुपए जाते हैं. दलीप ट्रॉफी में चैंपियन को 1 करोड़ जबकि उपविजेता टीम को 50 लाख रुपये मिलेंगे, विजय हजारे ट्रॉफी के विजेताओं को 1 करोड़, जबकि उपविजेता को 50 लाख रुपये का चेक मिलेगा.