IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज की हुई वापसी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय वनडे टीम में कप्तान शुभमन गिल की वापसी हुई है, तो वहीं उपकप्तान श्रेयस अय्यर का भी नाम टीम में शामिल है. इसके अलावा मोहम्मद सिराज की भी वनडे टीम में वापसी हुई है.
कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. ऐसे में अब कीवी टीम के खिलाफ उनकी वनडे टीम में वापसी हुई है. तो वहीं श्रेयस अय्यर को भी चोट के बावजूद मौका मिला है.
श्रेयस अय्यर की वनडे टीम में वापसी
श्रेयस अय्यर की वनडे टीम में वापसी हुई है. अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था लेकिन अब उनका नाम टीम में शामिल कर लिया गया है. हालांकि, उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर रहने वाली है.
अय्यर ने 50 ओवर की क्रिकेट खेलने के लिए पहला टेस्ट पास कर लिया है, जबकि उनका दूसरा टेस्ट बाकी है. तो वहीं अय्यर को लेकर ऐसी खबरें हैं कि वे विजय हजारे ट्रॉफी में भी 6 जनवरी को खेल सकते हैं.
मोहम्मद सिराज की वापसी
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी वनडे टीम में वापसी हुई है. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में मौका नहीं मिला था लेकिन अब वे कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे.
हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. बीसीसीआई ने अपने प्रेस रिलीज में बताया है कि हार्दिक 10 ओवर की गेंदबाजी के लिए फिटनेस अब तक हासिल नहीं कर सके हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है.
हार्दिक के अलावा जसप्रीज बुमराह को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. बुमराह को भी आराम दिया गया है. इसके अलावा अय्यर की वापसी के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल.