IPL 2026 में मुस्तफुजर रहमान को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 गेंदबाज


Praveen Kumar Mishra
03 Jan 2026

मुस्तफिजुर हुए रिलीज

    बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को BCCI ने कोलकाता को रिलीज करने का आदेश दिया है. ऐसे में कोलकाता ने रहमान को रिलीज कर दिया है.

खिलाड़ियों को लेकर आपत्ति

    ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो रही है और लोग बांग्लादेशी खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे.

सैकिया का बयान

    BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने इस बात की जानकारी दी कि रहमान को बोर्ड ने रिलीज करने का आदेश दिया है.

मुस्तफिजुर की कीमत

    मुस्तफिजुर को कोलकाता ने 9.2 करोड़ रुपए में ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था लेकिन उन्हें अब रिलीज कर दिया जाएगा. ऐसे में आइए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो रहमान को रिप्लेस कर सकते हैं.

1. रिचर्ड ग्लीसन

    इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन रहमान का बेहतरीन रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. उन्होंने एसएटी20 में अब तक तीन मैचों में 8 विकेट लिए हैं. इससे पहले वे मुंबई और चेन्नई के लिए भी खेल चुके हैं.

2. फजलहक फारूकी

    अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी भी उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं. फारूकी ने भले ही 12 आईपीएल मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 51 मैचों में 63 विकेट झटके हैं.

3. स्पेंसर जॉनसन

    ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन भी मुस्तफिजुर रहमान का बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. जॉनसन आईपीएल में खेल चुके हैं और टी20 में 71 मैचों में 85 विकेट लिए हैं. उन्हें केकेआर एक मौका दे सकती है.

More Stories