'वह करीब आया, मेरे पीरियड्स के बारे में पूछा', बांग्लादेशी तेज गेंदबाज ने पूर्व चयनकर्ता पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

जहांआरा ने दिवंगत तौहीद महमूद पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्होंने भी बीसीबी के एक कर्मचारी सरफराज बाबू के जरिए उनसे एक प्रस्ताव रखा था.

X- @eshaniverma809
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली:  बांग्लादेश की तेज गेंदबाज़ जहांआरा आलम ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए एक पूर्व क्रिकेटर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.  आलम इस समय मानसिक स्वास्थ्य अवकाश पर हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि 2022 महिला वनडे विश्व कप के दौरान राष्ट्रीय टीम प्रबंधन की ओर से उन्हें अभद्र प्रस्ताव मिले थे. 

क्रिकबज के अनुसार, पूर्व तेज गेंदबाज मंजूरुल इस्लाम, जो महिला टीम के चयनकर्ता और मैनेजर थे ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया क्योंकि वह उनके प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थीं. जहांआरा ने गुरुवार को रियासत अज़ीम यूट्यूब चैनल से कहा, "मुझे एक बार नहीं, बल्कि कई बार (अभद्र प्रस्ताव) का सामना करना पड़ा. निश्चित रूप से जब हम टीम से जुड़े होते हैं, तो चाहकर भी कई चीज़ों के बारे में बोल नहीं पाते.

जब बात रोज़ी-रोटी की हो, जब आपको कुछ ही लोग जानते हों, तो आप चाहकर भी कई बातें न तो कह सकते हैं और न ही विरोध कर सकते हैं.

जहांआरा ने पूर्व सेलेक्टर्स पर लगाया आरोप

जहांआरा ने दिवंगत तौहीद महमूद पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्होंने भी बीसीबी के एक कर्मचारी सरफराज बाबू के जरिए उनसे एक प्रस्ताव रखा था.  उन्होंने आगे कहा कि पूर्व महिला समिति प्रमुख नादेल चौधरी मंजुरुल के उत्पीड़न को रोकने में नाकाम रहे, जबकि बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निज़ामुद्दीन चौधरी ने उनकी शिकायतों को नजरअंदाज़ कर दिया. 

जहांआरा ने कहा, "2021 में, तौहीद भाई ने बाबू भाई के जरिए मुझसे संपर्क किया.  मैंने पहले भी कई बार ऐसा कहा है.  मुझे नहीं पता कि उन्होंने मेरे साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों किया.  मैंने चुप रहने और क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की बहुत कोशिश की.  लेकिन जब मैंने चतुराई से इस प्रस्ताव को टाल दिया, तो मंजू भाई ने अगले ही दिन से मुझे अपमानित करना शुरू कर दिया. "

मैंने जानबूझकर प्रस्ताव को ठुकराया

तौहीद भाई मुझसे कभी सीधे बात नहीं करते थे उन्होंने बाबू भाई को भेजा. लगभग डेढ़ साल बाद मैंने सीईओ को एक 'ऑब्ज़र्वेशन लेटर' दिया, जिसमें शिकायत नहीं, बल्कि सब कुछ समझाया गया था.  बाबू भाई ने मुझसे कहा था कि 'तौहीद सर का ध्यान रखना', लेकिन मैंने जवाब दिया, 'वो तो इंचार्ज हैं, मुझे क्या ध्यान रखना है?' मैंने जानबूझकर प्रस्ताव को न समझने का नाटक किया.  मैं यह इसलिए शेयर कर रही हूं ताकि दूसरी लड़कियां भी इस तरह अपनी सुरक्षा कर सकें.  बस यहीं से मंजू भाई का बुरा व्यवहार शुरू हुआ. "

उन्होंने आगे कहा, "दूसरा प्रस्ताव 2022 विश्व कप के दौरान मंजू भाई की ओर से आया.  मैंने बीसीबी को पिछले डेढ़ साल में हुई हर घटना के बारे में बताने का फैसला किया.  मैंने नडेल सर को कई बार बताया - उन्होंने एक अस्थायी समाधान सुझाया, लेकिन जल्द ही सब कुछ पहले जैसा हो गया.  मैंने सीईओ को भी इसकी जानकारी दी. "