BAN vs PAK: एशिया कप में पहली बार होगा भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल, बांग्लादेश हुआ बाहर

एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सुपर-4 के मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली है. भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है.  

Social Media
Gyanendra Sharma

BAN vs PAK:   एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सुपर-4 के मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली है. भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल होगा.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए. मोहम्मद हारिस ने 31, शाहीन शाह अफरीदी ने 19 और मोहम्मद नवाज 25 रन की पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में बांग्लादेश की टीम 124 रन ही बना सकी. पाकिस्तान ने मैच 11 रन से जीत लिया है. बांग्लादेश की ओर से शमीम हुसैन ने सर्वाधिक रन (30) बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ ने 3-3 विकेट लिए. 

पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी. यह ऐतिहासिक मुकाबला 28 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक इस रोमांचक जंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 1984 में शुरू हुए एशिया कप के 16 संस्करणों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि भारत और पाकिस्तान फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलें.

भारत की नजर 9वें खिताब पर

भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे सफल रही है. भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. कुल 8 खिताबों के साथ भारत इस टूर्नामेंट का बादशाह रहा है. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 9वां खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही शानदार लय में हैं और फाइनल में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है.