जिम्बाब्वे के खिलाफ जीरो पर ऑउट हुए बाबर आजम, तोड़ा शाहिद अफरीदी का शर्मनाक रिकॉर्ड

जिम्मबाब्वे के खिलाफ ट्राई सीरीज में खेले गए मुकाबले में बाबर आजम अपना खाता भी नहीं खोल सके. इसी के साथ उन्होंने शाहिद अफरीदी की शर्मनाक लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: पाकिस्तान के विश्व स्तरीय बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर फैंस को निराश करने में सफल रहे. 18 नवंबर 2025 को रावलपिंडी में खेले गए ट्राई टी-20 सीरीज के मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ बाबर सिर्फ 3 गेंदें खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए. 

इस मुकाबले में पाकिस्तान एस समय पिछड़ती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन फिर अंत में जीत हासिल की. हालांकि, बाबर जीरो पर ऑउट होती ही अफरीदी की शर्मनाक लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

शाहिद अफरीदी की शर्मनाक लिस्ट में शामिल हुए बाबर आजम

इस डक के साथ ही बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब तक 125 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में वे 9 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. इससे उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी (8 बार) को पीछे छोड़ दिया है.

पाकिस्तान के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज-

  • 10 बार – सैम अयूब (50 पारियां)
  • 10 बार – उमर अकमल (79 पारियां)
  • 9 बार – बाबर आजम (125 पारियां) *
  • 8 बार – शाहिद अफरीदी (90 पारियां)
  • 7 बार – कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज

खास बात यह है कि पिछले 6 टी-20 पारियों में बाबर तीसरी बार शून्य पर लौटे हैं. उनकी यह लगातार खराब फॉर्म पाकिस्तान टीम के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है.

जिम्बाब्वे ने बनाए थे 147 रन

मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. ब्रायन बेनेट (48), सिकंदर रजा (34*) और तदिवानाशे मारुमानी (30) ने उपयोगी पारियां खेलीं. 

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट लिए जबकि अबरार अहमद, सैम अयूब, शाहीन अफरीदी और सलमान आगा ने एक-एक विकेट हासिल किया.

पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता मुकाबला

जवाब में पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में ही 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. फखर जमान (44), उस्मान खान (37*) और मोहम्मद नवाज (21*) ने तेज तर्रार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई.

बाबर की फॉर्म में लगातार गिरावट

31 साल के बाबर आजम हाल ही में वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ लंबे सूखे के बाद शतक जरूर जड़ चुके हैं लेकिन टी-20 में उनकी बल्लेबाजी लगातार सवालों के घेरे में है.