बाबर आजम सहित पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों का टी-20 करियर होगा खत्म! बड़ी जानकारी आई सामने
Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को टी-20 टीम से बाहर करने की तैयारी हो चुकी है. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को भी टीम में चुना जाना मुश्किल लग रहा है. इन सभी खिलाड़ियों से टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने की बात कही गई है.

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चयनकर्ताओं ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह आफरीदी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आगामी टी-20 सीरीज से बाहर करने का फैसला किया है. वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में इन तीनों सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा. यह खबर पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाली है.
पाकिस्तान की चयन समिति, जिसमें आकिब जावेद, अलीम डार, अजहर अली और असद शफीक शामिल हैं, अगले हफ्ते वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए टी-20 टीम की घोषणा करने वाली है. इन दोनों सीरीज का आयोजन जुलाई-अगस्त में होगा. सूत्रों के मुताबिक, चयनकर्ताओं और नए हेड कोच माइक हेसन ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह आफरीदी को साफ कर दिया है कि वे टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
युवा खिलाड़ियों को मौका
PCB और कोच माइक हेसन का मानना है कि टी-20 फॉर्मेट में नए और युवा खिलाड़ियों को मौका देना जरूरी है. चयनकर्ता चाहते हैं कि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में युवा खिलाड़ियों को आजमाया जाए ताकि अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एक मजबूत स्क्वॉड तैयार किया जा सके.
एक सूत्र ने बताया, "अगर युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो चयनकर्ता बाबर, रिजवान और शाहीन को वापस बुला सकते हैं." लेकिन फिलहाल इन सीनियर खिलाड़ियों को टी-20 से बाहर रखने का फैसला लिया गया है.
पहले भी हो चुके हैं बाहर
यह पहली बार नहीं है जब इन तीनों खिलाड़ियों को टी-20 टीम से बाहर किया गया है. इससे पहले भी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में इनका चयन नहीं हुआ था. इसके अलावा, बाबर आजम को ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी नजरअंदाज किया गया था.
बाबर का बिग बैश में डेब्यू
बाबर आजम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते नजर आएंगे. PCB ने उन्हें और कुछ अन्य खिलाड़ियों को 28 दिसंबर से शुरू होने वाली इस लीग में खेलने के लिए एनओसी दे दी है.
Also Read
- WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले जीतेगी साउथ अफ्रीका! स्टार गेंदबाज ने किया दावा
- IPL 2025 के बाद श्रेयस अय्यर का एक बार फिर से टूटा दिल, इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम को मिली हार
- एशिया कप 2025 हो जाएगा रद्द! पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस चाल से मिला बड़ा हिंट



