T-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की वॉर्निंग, जड़ डाला तूफानी शतक; गेंदबाजों को बुरी तरह कूटा

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने तूफानी पारी खेलकर सभी टीमों को चेतावनी दे डाली. उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) में धमाकेदार शतक लगाकर यह साफ कर दिया कि वह आने वाले टूर्नामेंट में कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं.

Anuj

नई दिल्ली: आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरूआत होने में काफी कम समय बचा है. यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने तूफानी पारी खेलकर सभी टीमों को चेतावनी दे डाली. उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) में धमाकेदार शतक लगाकर यह साफ कर दिया कि वह आने वाले टूर्नामेंट में कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं.

टी-20 क्रिकेट में लगाया सबसे तेज शतक

1 जनवरी को खेले गए बीबीएल के मैच नंबर -19 में पर्थ स्कॉर्चर्स का सामना होबार्ट हरिकेन्स से हुआ. यह मुकाबला होबार्ट के प्रसिद्ध बेलरीव ओवल मैदान पर खेला गया. इस मैच में मिचेल मार्श ने ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 58 गेंदों में 105 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए. यह टी-20 क्रिकेट में उनके करियर का सबसे तेज शतक रहा. 

ऑस्ट्रेलिया ने टीम का किया ऐलान

खास बात यह रही कि इसी दिन ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था और मिचेल मार्श को कप्तान बनाया गया. मार्श ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि चयनकर्ताओं का फैसला बिल्कुल सही था.उन्होंने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज अपनाया और केवल 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके बाद उन्होंने गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए बड़े शॉट्स खेलने जारी रखे. 14वें ओवर में उन्होंने मिचेल ओवेन की गेंदों पर 4, 6, 6 और 4 रन बनाकर मैच का रुख पूरी तरह अपनी टीम के पक्ष में कर दिया.

बिग बैश लीग में दो हजार रन पूरे

इस शानदार पारी के दौरान मिचेल मार्श ने बिग बैश लीग में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 229 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में होबार्ट हरिकेन्स की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 189 रन ही बना सकी और उसे 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

हार्डी की तूफानी पारी

मार्श को इस मैच में एरॉन हार्डी का भी बेहतरीन साथ मिला. हार्डी ने 43 गेंदों में 94 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे. वहीं फिन एलन और कूपर कॉनॉली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. हरिकेन्स के गेंदबाज स्कॉर्चर्स की बल्लेबाजी के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए. क्रिस जॉर्डन ने 41 रन दिए, जबकि रिले मेरेडिथ सबसे महंगे गेंदबाज रहे और उन्होंने 61 रन खर्च किए.

टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी ऑस्ट्रेलिया

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट चुकी है. टीम अपना पहला मुकाबला 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी. ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया को ओमान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका जैसी टीमों से मुकाबला करना है. मिचेल मार्श की मौजूदा फॉर्म ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा दिया है. अगर वह इसी तरह खेलते रहे, तो टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.