VIDEO: वाह क्या शॉट है...जायसवाल का 'जादू' देख झूम उठे ऑस्ट्रेलियाई दर्शक, कमिंस भी हैरान

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के उभरते सितारे हैं. पिछले एक साल से उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. टेस्ट में उनके आंकड़े बढ़िया हैं. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने एक अपर कट शॉट से विरोधी टीम के फैंस का भी दिल जीत लिया...

Twitter
Bhoopendra Rai

Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला मुकाबला चल रहा है. टीम इंडिया ने दमदार गेंदबाजी के दम पर मुकाबले में पकड़ बना ली है. दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरे केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बढ़िया शुरुआत दिलाई. यशस्वी का पहला पारी में खाता नहीं खुला था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बढ़िया शुरुआत की है. वो 42 रन बना चुके हैं. जिसमें 5 चौके शामिल है. इस पारी में जायसवाल ने एक बढ़िया अपर कट शॉट खेला, जिस पर ऑस्ट्रेलिया के दर्शक भी झूम उठे.

शानदार अपर कट शॉट

यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ओवर में यह अपर कट शॉट खेला, जिस पर चौका आया. कमिंस भी इस शॉट को देखकर हैरान रह गए, क्योंकि जायसवाल ने बिना डरे बाउंसर पर बल्ला लगाया और गेंद को चौके के लिए भेज दिया. इस शॉट ने सचिन तेंदुलकर की याद दिलाई, जो अपने अपर कट शॉट के लिए पहचाने जाते हैं. उन्हीं के स्टाइल में जायसवाल ने यह शॉट मारा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.

ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड.