Bigg Boss 19 New Year 2026

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, मार्श बने कप्तान तो टीम में कई स्पिनर शामिल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कप्तानी मिचेल मार्श करने वाले हैं, जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड का नाम भी शामिल है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की कमान एक बार फिर मिशेल मार्श के हाथों में होगी. टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित होगा.

ये टूर्नामेंट 2026 से शुरू होकर मार्च तक चलेगा. ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने स्पिन गेंदबाजी पर खास ध्यान दिया है क्योंकि एशियाई पिचें स्पिनरों को ज्यादा मदद करती हैं.

टीम की मुख्य विशेषताएं

ऑस्ट्रेलिया की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं. मिचेल स्टार्क के T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम में कोई बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं है. 

चयनकर्ताओं ने चार स्पेशलिस्ट स्पिनरों को जगह दी है, जिसमें एडम जैंपा और मैथ्यू कुहनेमान जैसे नाम प्रमुख हैं. ग्लेन मैक्सवेल भी ऑलराउंडर के रूप में स्पिन का विकल्प देते हैं.

कुछ खिलाड़ियों का चयन सरप्राइज

कूपर कोनोली की टीम में वापसी एक बड़ा सरप्राइज है. वे लंबे समय बाद टीम में चुने गए हैं. वहीं, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू कुहनेमान और जेवियर बार्टलेट जैसे खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप खेलने का मौका पा सकते हैं.

चोटों का असर और उम्मीदें

पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड चोट से उबर रहे हैं लेकिन चयनकर्ता इन पर भरोसा जता रहे हैं. टीम प्रबंधन का कहना है कि ये खिलाड़ी टूर्नामेंट तक फिट हो जाएंगे. अगर जरूरत पड़ी तो 31 जनवरी तक टीम में बदलाव किए जा सकते हैं. जोश इंग्लिस इकलौते विकेटकीपर हैं इसलिए बैकअप की कमी थोड़ी चिंता का विषय है.

चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि यह शुरुआती टीम है और सभी प्रमुख खिलाड़ी अच्छी तरह रिकवर कर रहे हैं. वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज भी खेली जाएगी, जो टीम के लिए अच्छी तैयारी होगी.

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमान, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैंपा.

ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया का सफर

ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप B में जगह मिली है, जहां उसके साथ ओमान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका हैं. टीम अपना पहला मैच 11 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. ग्रुप के सभी मैच श्रीलंका में होंगे, जबकि सुपर 8 के कुछ मैच भारत में हो सकते हैं.