menu-icon
India Daily

IND A vs AUS A: रुतुराज की कप्तानी में भारत की करारी हार, किशन, रेड्डी जैसे स्टार रहे फ्लॉप

India A vs Australia A: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच 2 अनऑफिशियल टेस्ट खेले जा रहे हैं. पहले मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा झेलनी पड़ी. इस टीम में उन खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, जिन्हें बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत की मुख्य टीम में खेलना है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
India A vs Australia A
Courtesy: Twitter

India A vs Australia A:  ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया ए को शुरुआती अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ही हार झेलनी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया ए ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया ए को 7 विकेट से हराया. इस मुकाबले में  गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों ने निराश किया.  रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया ए के कुछ खिलाड़ी 22 नवंबर से शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए मुख्य भारतीय टीम में भी चुने गए हैं. पहले टेस्ट में विकेटकीपर बैटर ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, अभिमन्यू ईश्वरन जैसे स्टार फ्लॉप रहे.

ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. इंडिया ए पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 107 रन पर ऑलआउट हो गई.  टीम की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 195 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल की. इंडिया ए के गेंदबाज मुकेश कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18.4 ओवर में 46 रन देकर 6 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके. 

दूसरी पारी का रोमांच

इंडिया ए की दूसरी पारी में शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए. रुतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन ने निराश किया, जिससे टीम ने 30 रन पर 2 विकेट खो दिए. इसके बाद साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने चौथे विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी की. साई सुदर्शन ने 103 और पडिक्कल ने 88 रन बनाए, जिससे टीम 312 रन पर पहुंची. इसके बावजूद अन्य बल्लेबाजों के असफल रहने से इंडिया ए की टीम 312 पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ए को 225 रन का लक्ष्य दिया. 

ऑस्ट्रेलिया ए के लिए दूसरी पारी में किसने कमाल किया?

ऑस्ट्रेलिया ए ने यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया और मैच अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कप्तान नाथन मैकस्वीनी  ने नाबाद 88 और बुआ बेवस्टर ने 61 रन पर नाबाद रहते हुए जीत दिलाई. दूसरी पारी में भारत के लिए मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और मानव सुधार 1-1 विकेट ले सके.