AUS vs WI Test Series: पहले टेस्ट के लिए कंगारू टीम का ऐलान, ग्रीन की वापसी, वॉर्नर की जगह इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
AUS vs WI Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने एक मजबूत टीम का ऐलान किया है.
AUS vs WI Test Series: वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां उसे पहले टेस्ट, वनडे और फिर टी20 सीरीज भी खेलनी है. सबसे पहले 17 जनवरी से टेस्ट होना है. पहला मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा, जिसके लिए कंगारू टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है.
डेविड वॉर्नर की जगह मैट रेनशॉ
डेविड वॉर्नर की जगह मैट रेनशॉ को मौका मिला है. इस सीरीज में 34 साल के स्कॉट बोलैंड भी गेंदबाजी से जलवा दिखाते नजर आएंगे. उन्होंने 6 जुलाई 2023 को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था. पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम में विकेटकीपर की भूमिका में एलेक्स कैरी नजर आएंगे, जो इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्यचयनकर्ता जॉर्ज बेली ने टीम के चयन को लेकर कहा "एडिलेड में टेस्ट के लिए कैमरून ग्रीन अंतिम एकादश में आएंगे, जिसमें स्कॉट बोलैंड और मैथ्यू रेनशॉ भी शामिल होंगे. हमने एक ऐसी टीम चुनी है, जिसके बारे में हमारा मानना है कि इसमें देश के सर्वश्रेष्ठ छह बल्लेबाज शामिल हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल 2024
पहला टेस्ट- 17 जनवरी से 21 जनवरी तक, एडिलेड
दूसरा टेस्ट- 25 जनवरी से 29 जनवरी तक, ब्रिसबेन