जोश इंग्लिस ने डाइव लगाकर पकड़ा अद्भुत कैच, वीडियो देखने के बाद उड़ जाएंगे आपके होश

Josh Inglis: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान जोश इंग्लिस ने एक शानदार कैच लपका और उन्होंने इससे हर किसी को हैरान कर दिया.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Josh Inglis: 22 अगस्त 2025 को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरेना में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में जोश इंग्लिस ने एक ऐसा कैच लपका, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यह कैच इतना शानदार था कि क्रिकेट प्रशंसकों के साथ-साथ कमेंट्री बॉक्स में बैठी ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली भी तारीफ करने से खुद को रोक न सकीं. 

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन इंग्लिस के इस करिश्माई कैच ने उनकी शुरुआत को झटका दे दिया. इंग्लिस के इस कैच ने हर किसी को हैरान कर दिया है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एलिसा हीली की कमेंट्री बनी भविष्यवाणी

मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में एलिसा हीली विकेटकीपिंग की बारीकियों को समझा रही थीं. उन्होंने बताया कि विकेटकीपर और स्लिप फील्डर के बीच आपसी भरोसा कितना जरूरी होता है. "विकेटकीपर के तौर पर आपको अपने बाएं तरफ की हर गेंद के लिए जाना होता है. यह एक तरह का भरोसा और सहज बुद्धि का खेल है." 

हीली ने कहा. उन्होंने जोश इंग्लिस की लंबी कद-काठी और उनकी तेजी की तारीफ की, जो मैदान पर बड़े क्षेत्र को कवर करने में मदद करती है. हीली ने यह भी बताया कि इंग्लिस अपनी पोजिशनिंग को लेकर हमेशा स्लिप फील्डरों से बात करते हैं, ताकि सभी को अपनी भूमिका पता हो. उनकी यह बात उस समय सच साबित हुई, जब इंग्लिस ने रयान रिकेल्टन का शानदार कैच लपका.

जेवियर बार्टलेट की गेंद और इंग्लिस का कमाल

मैच के छठे ओवर में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने एक शानदार गेंद डाली. यह गेंद गुड लेंथ पर थी और इसमें हल्का सा मूवमेंट था, जिसने रिकेल्टन को परेशान कर दिया. रिकेल्टन ने गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर की तरफ गई. इंग्लिस ने बिना देर किए अपनी बाईं ओर जोरदार डाइव लगाई और दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया. 

यह कैच इतना तेज और सटीक था कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक और कमेंटेटर हैरान रह गए. इस कैच ने न केवल रिकेल्टन की पारी (17 गेंदों पर 8 रन) को समाप्त किया, बल्कि दक्षिण अफ्रीका को 23/2 पर लाकर ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती बढ़त दिलाई.