नई दिल्ली : साल 2018 में हुए पिछले वनडे एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को अंतिम ओवर में हराकर उसके ख्वाबों पर पानी फेर दिया था. उस मैच में भारतीय टीम के हीरो चाइनामैन कुलदीप यादव और ऑलराउंडर केदार जाधव थे. दोनों की शानदार गेंदबाजी और फिर अंतिम ओवर में संयमित बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को अंतिम गेंद पर भारतीय टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी थी.
बांग्लादेश की शुरुआत सही अच्छी
एकदिवसीय फार्मेट में खेले गए एशिया कप के पिछले संस्करण में भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबले में भारत ने सांतवी बार जीत दर्ज की थी. वहीं बांग्लादेश की टीम एशिया कप जीतने का स्वाद चखने के करीब जाकर भी नहीं जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में ही 222 रनों पर ही सिमट गई. इस पारी में कुलदीप यादव ने जहां तीन विकेट लिए वहीं केदार ने 2 विकेट लेकर बांग्लादेश को सस्ते में आउट कर दिया. बांग्लादेश की पारी में लिटन दास ने 117 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली थी. जबकि उस दौरान बांग्लादेश टीम के ज्यादातर खिलाड़ी चोट की समस्या से जूझ रहे थे. पहली पारी में दास और मेहदी हसन मिराज (32) ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े. उस दौरान ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है लेकिन फिर उसके बाद पूरी टीम महज 102 रनों के भीतर ही अपना 10 विकेट गवां बैठी थी. इस पारी में रविंद्र जडेजा ने फील्ड पर बेहतरीन फिल्डिंग की थी. उसके साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की शानदार विकेटकीपिंग ने बांग्लादेश की कमर तोड़ दी थी.
कुलदीप और केदार का संतुलन आया काम
फाइनल मुकाबले के दूसरी पारी में 223 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआती स्कोर तो सही चल रहा था साथ ही भारतीय टीम का विकेट भी गिरता जा रहा था. एक समय मैच भारत के हाथ में दिख रहा था लेकिन 160 के स्कोर पर धोनी का विकेट गिरते के बाद स्थिति बदलने लगी. हालांकि भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने फिर मोर्चा संभाला. जहां भुवनेश्वर कुमार ने 21 रन बनाए. वहीं ऑलराउंडर केदार जाधव और रविंद्र जडेजा ने टीम को संभाल लिया. भारतीय टीम को जीत के लिए अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए था. पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार आउट हुए. जिसके बाद कुलदीप यादव बल्लेबाजी के आए, लेकिन दूसरी छोर पर मौजूद केदार जाधव ने संयमित तरीके से खेलते हुए मैच में भारतीय टीम की पकड़ बनाए रखी. अंत में स्थिति ऐसी आ गई कि 2 गेंद पर 2 रन चाहिए था. हालांकि कुलदीप और केदार दोनों की बेहतरीन संतुलन ने आखिरी गेंद पर भारतीय टीम को जीत दिलाकर बांग्लादेश का जीता हुआ मैच छीन लिया.
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2023: वनडे में पाकिस्तान से पीछे है भारत, आंकड़े देख विश्वास नहीं करेंगे आप