IND vs PAK: तिलक या कुलदीप नहीं! इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को बताया फाइनल में जीत का सबसे बड़ा 'हीरो'

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई में खेला गया, जो आखिरी ओवर तक चला. भारत ने इस थ्रिलर मैच को जीतकर खिताब अपने नाम किया. इस मैच में शिवम दुबे का प्रदर्शन ऐसा रहा कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने उन्हें 'गेम चेंजर' और जीत का सबसे बड़ा 'हीरो' करार दिया.

social media
Antima Pal

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई में खेला गया, जो आखिरी ओवर तक चला. भारत ने इस थ्रिलर मैच को जीतकर खिताब अपने नाम किया. इस मैच में शिवम दुबे का प्रदर्शन ऐसा रहा कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने उन्हें 'गेम चेंजर' और जीत का सबसे बड़ा 'हीरो' करार दिया.

इरफान ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "शिवम दुबे ने पूरे टूर्नामेंट में नई गेंद से एक भी ओवर नहीं डाला, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में अचानक उन्हें गेंद थमा दी गई. दबाव में दो ओवर फेंके और सिर्फ 12 रन दिए. इससे सूर्यकुमार को स्पिनरों को अंत तक बचाने का मौका मिला. ऊपर से बल्ले से भी शानदार पारी खेली. कमाल का परफॉर्मेंस!'

इरफान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने पाकिस्तान को भी चिढ़ाया, 'संडे केसो रहा पड़ोसियों? आवाज वैसे भी नहीं आ रही.' एशिया कप 2025 में भारत की यह जीत सूर्यकुमार की कप्तानी और युवा खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा है. शिवम दुबे ने साबित किया कि वह टी20 क्रिकेट के लिए कितने खास हैं.