ड्रीम 11 ने BCCI से किया किनारा! अब बिना स्पॉन्सर के एशिया कप में खेलेगी टीम इंडिया
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले टीम के लिए बुरी खबर है. दरअसल, ड्रीम 11 पर लगने के बाद अब वो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अपना करार खत्म कर सकते हैं और ऐसे में टीम इंडिया को बिना स्पॉन्सर के ही इस टूर्नामेंट में खेलना पड़ सकता है.
Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने जा रही है. टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान यूएई के खिलाफ मैच से होगी. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने में अब केवल 18 दिन बाकी हैं और भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है.
खबर है कि उनकी मौजूदा जर्सी स्पॉन्सर कंपनी ड्रीम 11 ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ अपनी साझेदारी खत्म कर दी है. इसके चलते टीम इंडिया को एशिया कप में बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के खेलना पड़ सकता है. बता दें कि भारत सरकार के द्वारा इस ऐप्प पर बैन लगाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है.
ड्रीम 11 और BCCI की साझेदारी पर संकट
हाल ही में भारत सरकार ने 'ऑनलाइन गेमिंग प्रचार और विनियमन विधेयक 2025' पारित किया है. इस नए कानून के तहत रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. चूंकि ड्रीम 11 एक फंतासी स्पोर्ट्स कंपनी है, जो रियल-मनी गेमिंग की श्रेणी में आती है, इसलिए अब वह भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप जारी नहीं रख पाएगी. हालांकि, अभी तक न तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और न ही ड्रीम 11 की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है.
BCCI की नई स्पॉन्सर तलाश
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI जल्द ही जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए नई बोली आमंत्रित करने की तैयारी कर रहा है. लेकिन अगर 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 से पहले कोई नया स्पॉन्सर नहीं मिला, तो भारतीय टीम को बिना किसी मुख्य स्पॉन्सर के टूर्नामेंट में उतरना पड़ सकता है.
BCCI का सरकार के नियमों का पालन
22 अगस्त को BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बोर्ड हमेशा देश के कानूनों का पालन करता है. उन्होंने स्पष्ट किया, "अगर कोई चीज कानूनन अनुमति नहीं है, तो हम उसे नहीं करेंगे. BCCI केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए हर नियम का पालन करेगा." यह बयान दर्शाता है कि BCCI नए कानून के तहत ड्रीम 11 के साथ अपनी साझेदारी को खत्म करने के लिए तैयार है.
और पढ़ें
- Asia Cup 2025: 'उन्हें अपनी हद में रहना होगा...', भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले वसीम अकरम ने दे डाली बड़ी चेतावनी
- Asia Cup 2025: एशिया कप की प्लेइंग 11 से संजू सैमसन का बाहर होना हुआ कंफर्म! टी20 मैच में खेली टेस्ट जैसी पारी
- CPL 2025: कायरन पोलार्ड ने बल्ले से मचाई तबाही, 6 छक्के ठोककर जड़ा अर्धशतक