Asia Cup 2025: पाकिस्तान नहीं! एशिया कप में भारत को किस टीम से है खतरा, इरफान पठान ने बताया नाम

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत को पाकिस्तान के ग्रुप में रखा गया है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान का मानना है कि पाकिस्तान, भारत को नहीं हरा सकता है और उन्होंने दूसरी टीम का नाम लिया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है, और इस बार भारत के सामने सबसे बड़ा खतरा पड़ोसी देश पाकिस्तान से नहीं बल्कि एक दूसरी टीम से है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने इस बारे में अपनी राय साझा की है. उनके मुताबिक भारत को अफगानिस्तान की टीम से सतर्क रहने की जरूरत है. 

इरफान पठान ने सोनी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बताया कि अफगानिस्तान की टीम इस बार भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकती है. इसका मुख्य कारण दुबई की धीमी पिचें हैं, जो अफगानिस्तान के गेंदबाजों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती हैं. अफगानिस्तान के पास राशिद खान जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर हैं, जो ऐसी पिचों पर गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं. 

इरफान पठान ने बताई पाकिस्तान की कमजोरी

पाकिस्तान को हमेशा से भारत का कट्टर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है, लेकिन इरफान का मानना है कि इस बार पाकिस्तान उतना बड़ा खतरा नहीं है. उनके अनुसार, पाकिस्तान की टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है. उनकी बल्लेबाजी और नेतृत्व में अभी स्थिरता की कमी है."पाकिस्तान अभी अपनी टीम को मजबूत करने और सही नेतृत्व तलाशने की कोशिश में है. उनके टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों में भी निरंतरता की कमी दिख रही है." 

भारत को अपने ग्रुप में शीर्ष दो में जगह बनानी होगी ताकि वे सुपर-फोर स्टेज में पहुंच सकें. दूसरी ओर अफगानिस्तान ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग के साथ है. भारत और अफगानिस्तान का आमना-सामना तभी हो सकता है, जब दोनों टीमें अपने-अपने ग्रुप से सुपर-फोर में जगह बनाएं.

क्या भारत की तैयारी अधूरी है?

कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या भारतीय खिलाड़ियों की टी20 में हालिया कम प्रैक्टिस उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है. दरअसल, भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी हाल ही में ब्रेक पर थे या टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे. लेकिन इरफान का मानना है कि यह कोई बड़ी समस्या नहीं होगी. उन्होंने बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में एनसीए) की तारीफ की और कहा कि भारतीय खिलाड़ी हमेशा खेल के साथ जुड़े रहते हैं."