Asia Cup 2025: मोहम्मद कैफ के कमेंट पर बुमराह ने दिया ऐसा करारा जवाब, पूर्व क्रिकेटर को माननी पड़ी 'गलती'
Mohammad Kaif-Jasprit Bumrah: भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह के पॉवरप्ले में 3 ओवर की गेंदबाजी करने पर सवाल उठाए थे. ऐसे में बुमराह ने उन्हें करारा जवाब दिया था और अब इस पर कैफ ने दोबारा से अपना रिएक्शन दिया है.
Mohammad Kaif-Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी के दम पर दुनिया के बड़े-बडे़ बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया है. उनकी खतरनाक यॉर्कर का बल्लेबाजों के पास कोई भी जवाब नहीं होता है और उन्होंने अकेले दम पर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है. इस वक्त वे एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं और अपनी लय में फिलहाल नहीं दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि, बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वापसी की और 4 ओवर में 18 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किया था. उस मुकाबले में बुमराह ने पॉवरप्ले में 3 ओवर किए थे और इससे पहले भी कई मुकाबलों में उन्होंने पॉवरप्ले में तीन ओवर किए थे. ऐसे में इसको लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सवाल उठाए थे और इसका बुमराह ने जवाब दिया था. ऐसे में अब एक बार फिर से बुमराह को कैफ ने जवाब दिया है.
मोहम्मद कैफ ने उठाए थे सवाल
कैफ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था, "रोहित शर्मा की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह पहला, 13वां, 17वां और 19वें ओवर में गेंदबाजी करते थे. हालांकि, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप में उन्होंने शुरुआत में ही 3 ओवर फेंके हैं. चोट से बचने के लिए बुमराह शरीर के गर्म होने पर ही गेंदबाजी करना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में बुमराह का मात्र एक ओवर बचा होने की वजह से बल्लेबाजों के लिए बाकी ओवर के लिए राहत होती है और इससे भारत को नुकसान होता है."
जसप्रीत बुमराह के जवाब पर कैफ का रिएक्शन
इसका जवाब देते हुए बुमराह ने लिखा, "पहले भी गलत और फिर गलत." ऐसे में अब कैफ ने इसका फिर से जवाब दिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने लिखा, "मेरी इस बात को आप एक शुभचिंतक और क्रिकेटिंग फैन के तौर पर समझें. मैं जानता हूं कि आप भारत के सबसे मैच विनर हैं. भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर खेलते हुए अपना सर्वस्व मैदान पर झोंकने के लिए मुझे पता है कि क्या करना पड़ता है."