Asia cup: 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल
Gyanendra Sharma
2025/09/26 11:27:48 IST
पहली बार फाइनल में भारत-पाकिस्तान
एशिया कप के इतिहास में यह पहला मौका है, जब फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.
Credit: Social Media 13वीं बार किसी टूर्नामेंट या ट्राई सीरीज का फाइनल में
भारत और पाकिस्तान के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में 13वीं बार किसी टूर्नामेंट या ट्राई सीरीज का फाइनल होगा.
Credit: Social Media एशिया कप की शुरुआत
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी. मौजूदा एशिया कप टूर्नामेंट का 17वां एडिशन है.
Credit: Social Media एशिया कप टी20 फॉर्मेट
2016 में पहली और 2022 में दूसरी बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. मौजूदा सीजन टी20 फॉर्मेट का तीसरा मौका है.
Credit: Social Media पहला एशिया कप
1984 में हुए पहले एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच यूएई में खेला गया था. भारत विजेता रही थी.
Credit: Social Media भारत 8 बार जीत चुका है ट्रॉफी
भारत 8 बार एशिया कप की ट्रॉफी जीत चुका है, वहीं पाकिस्तान ने दो बार कब्जा जमाया है.
Credit: Social Media एक बार भारत ने किया बॉयकॉट
एशिया कप का 17वां एडिशन UAE में खेला जा रहा है. 16 बार हुए टूर्नामेंट को भारत और पाकिस्तान दोनों ने 1-1 बार बॉयकॉट किया.
Credit: Social Media