AQI

Asia Cup 2025: तिलक वर्मा होंगे प्लेइंग 11 से बाहर! मोहम्मद कैफ ने बताई सबसे बड़ी वजह

Tilak Varma: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलती हुई दिखाई देने वाली है. ऐसे में इस मुकाबले के लिए मोहम्मद कैफ ने प्लेइंग 11 चुनी है और उन्होंने तिलक वर्मा को बाहर कर दिया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Tilak Varma: एशिया कप 2025 की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाली है और भारतीय टीम के सामने प्लेइंग 11 चुनने की बड़ी चुनौती है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने इस बीच एक बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि नंबर 3 की पोजीशन के लिए संजू सैमसन को तिलक वर्मा से पहले मौका मिलना चाहिए. आइए जानते हैं कि कैफ ने ऐसा क्यों कहा और इसके पीछे की वजह क्या है.

भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल की वापसी के साथ यह लगभग तय है कि वह अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. अभिषेक ने पिछले कुछ समय में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है. वहीं, गिल ने भी आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में सलामी जोड़ी के लिए इन दोनों का चयन तय माना जा रहा है. लेकिन इस फैसले ने संजू सैमसन की जगह को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पिछले एक साल में संजू ने अभिषेक के साथ मिलकर ओपनिंग की है और शानदार प्रदर्शन किया है. 

संजू सैमसन का शानदार फॉर्म

संजू सैमसन हाल ही में केरल क्रिकेट लीग में भी शानदार लय में दिखे. शुरूआत में वह मिडिल ऑर्डर में खेले, लेकिन ज्यादा रन नहीं बना पाए. इसके बाद उन्होंने फिर से ओपनिंग की और रनों का अंबार लगा दिया. संजू की आक्रामक बल्लेबाजी और बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत उन्हें नंबर 3 के लिए मजबूत दावेदार बनाती है.

कैफ ने क्यों चुना संजू को?

मोहम्मद कैफ ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा, "शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा एशिया कप में ओपनिंग करेंगे. नंबर 3 के लिए मेरा मानना है कि तिलक वर्मा अभी युवा हैं और उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. संजू सैमसन एक अनुभवी बल्लेबाज हैं और उन्हें लगातार मौके मिलने चाहिए."

कैफ ने आगे कहा, "6 महीने बाद टी20 विश्व कप है और संजू को तैयार करने का यह सही समय है. वह आईपीएल में टॉप-10 छक्के मारने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं. खासकर मिडिल ओवर्स में जब राशिद खान जैसे गेंदबाज गेंदबाजी करेंगे, तो संजू जैसे खिलाड़ी बड़े शॉट्स खेलकर गेम बदल सकते हैं."