कितनी संपत्ति के मालिक हैं शमी? कैसे करते हैं कमाई, जन्मदिन पर जानें सबकुछ
Praveen Kumar Mishra
03 Sep 2025
शमी का जन्म
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक मिडिल-क्लास परिवार में हुआ था. उनके पिता तौसीफ अली किसान थे और शमी ने 15 साल की उम्र में क्रिकेट शुरू किया.
मोहम्मद शमी की नेटवर्थ
2025 तक मोहम्मद शमी की नेट वर्थ लगभग 55-65 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत BCCI कॉन्ट्रैक्ट, IPL और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं.
BCCI कॉन्ट्रैक्ट और आय
शमी BCCI के ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट में हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और T20I के लिए 3 लाख रुपये प्रति मैच मिलते हैं.
लग्जरी हाउस
शमी का अमरोहा में 'हसीन फार्महाउस' है, जिसकी कीमत 12-15 करोड़ रुपये है. इसमें क्रिकेट पिच और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं हैं.
कार कलेक्शन
शमी को लग्जरी कारों का शौक है. उनके पास जैगुआर एफ-टाइप, BMW 5 सीरीज, ऑडी और फॉर्चुयनर हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये है.
ब्रांड एंडोर्समेंट और पुरस्कार
शमी नाइक, प्यूमा, ओक्टा एफएक्स, बिल्टजपूल्स और विजन 11 जैसे ब्रांड्स का प्रचार करते हैं. 2024 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड और BCCI का सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर अवॉर्ड मिला.
IPL टीमें और कमाई
शमी ने KKR, दिल्ली डेयरडेविल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेला. 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा. उनकी कुल IPL कमाई 50 करोड़ से अधिक है.