एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला, 10 सितंबर से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट
एशिया कप 2025 का आगाज सितंबर 2025 में होने की संभावना है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट 10 सितंबर से शुरू हो सकता है, और इसका शेड्यूल जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एशिया कप 2025 के आयोजन को लेकर लंबे समय से अनिश्चितता बनी हुई थी. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. हालांकि, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है.
अब ताजा खबरों के अनुसार, एशिया कप 2025 का आगाज सितंबर 2025 में होने की संभावना है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट 10 सितंबर से शुरू हो सकता है, और इसका शेड्यूल जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है.
इस साल के एशिया कप की मेजबानी भारत को सौंपी गई है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले किसी भी संभावित मुकाबले को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) इस टूर्नामेंट में छह टीमों—भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)को शामिल करने की योजना बना रही है. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर अनिश्चितता
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट हमेशा से ही रोमांच और भावनाओं का केंद्र रहा है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके बाद भारत की सैन्य कार्रवाई, 'ऑपरेशन सिंदूर', ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया था. पिछले कुछ वर्षों में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. 2023 में एशिया क जो मूल रूप से पाकिस्तान में आयोजित होना था, को हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था.