IND vs SL: ICC के नियम ने टीम इंडिया को किया कंफ्यूज, रन ऑउट होने के बाद भी शनाका करते रहे बल्लेबाजी, जानें पूरा मामला
Asia Cup 2025, IND vs SL: भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान रन ऑउट होने के बाद भी श्रीलंका के दसुन शनाका बल्लेबाजी करते रहे. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इसको लेकर आईसीसी का नियम क्या कहता है, जिसकी वजह से लंकाई बैटर को नॉटआउट दिया गया.
Asia Cup 2025, IND vs SL: एशिया कप 2025 का फाइनल से पहले भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच साबित हुआ. इस मैच ने न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि दर्शकों की सांसें भी थाम दीं. लेकिन इस दौरान एक ऐसा पल आया जब ICC का एक नियम भारतीय टीम के लिए पहेली बन गया. श्रीलंका के बल्लेबाज दासुन शनाका रन आउट होने के बावजूद मैदान पर डटे रहे, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
मैच का फैसला सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां श्रीलंका की पारी के दौरान अर्शदीप सिंह ने चौथी गेंद फेंकी. इस गेंद पर शनाका चूक गए और रन लेने की कोशिश में कामिंदु मेंडिस तेजी से दौड़े. लेकिन विकेटकीपर संजू सैमसन ने तेजी दिखाते हुए सीधा थ्रो मारा और मेंडिस को रन आउट कर दिया. लेग अंपायर ने भी मेंडिस को आउट करार दे दिया. हर किसी को लगा कि श्रीलंका की पारी अब खत्म हो चुकी है.
अंपायर के फैसले ने बदला खेल
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब पता चला कि अर्शदीप ने उसी गेंद पर शनाका के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील की थी. अंपायर ने शनाका को आउट दे दिया था. शनाका ने तुरंत DRS लिया और थर्ड अंपायर ने फैसला पलटते हुए शनाका को नॉट आउट करार दिया क्योंकि गेंद उनके बल्ले से नहीं टकराई थी.अब सवाल यह था कि अगर शनाका नॉट आउट थे, तो मेंडिस का रन आउट तो हो चुका था. लेकिन ICC के नियम ने यहां सबको चौंका दिया.
ICC का नियम, जिसने किया कंफ्यूज
ICC के नियम 20.1.1.3 के मुताबिक, जब किसी बल्लेबाज को अंपायर आउट दे देता है, तो उस पल गेंद को 'डेड बॉल' मान लिया जाता है. भले ही बाद में DRS से वह फैसला पलट जाए, उस गेंद पर कोई और आउट नहीं हो सकता. इस मामले में, जब अंपायर ने शनाका को कॉट बिहाइंड आउट दिया, तो गेंद डेड हो गई थी. इसलिए संजू सैमसन द्वारा किया गया रन आउट अमान्य हो गया.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत
श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में सुपर ओवर में मात्र 2 रन बना सकी और इसके बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी. ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर 3 रन बना लिए और टीम इंडिया को जीत दिलाई.
और पढ़ें
- Asia Cup 2025 Final: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले से बाहर हो जाएंगे हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा? टीम इंडिया के कोच ने दिया अपडेट
- Asia Cup 2025: 'अभिषेक बच्चन आउट?', एशिया कप फाइनल से पहले अख्तर ने लाइव टीवी पर किया बड़ा ब्लंडर, एक्टर का मजेदार जवाब वायरल
- IND vs SL: अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी, सुपर ओवर में हर बॉल पर ड्रामा, देखें कैसे स्टार पेसर ने पलटी हारी हुई बाजी