मैच के दौरान लुटाए खूब रन फिर भी सुपर ओवर में की गेंदबाजी, सूर्याकुमार यादव ने बताया अर्शदीप सिंह को क्यों थमाई गेंद?

Asia Cup 2025, IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 में खेले गए मुकाबले में सुपर ओवर में मैच का नतीजा निकल सका. सुपर में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की और उन्हें गेंदबाजी कराने के पीछे का कारण भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया है.

X
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025, IND vs SL: भारत ने दुबई में एशिया कप के सुपर फोर के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में रोमांचक जीत हासिल की. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम के जज्बे की तारीफ की और खास तौर पर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों संजू सैमसन, तिलक वर्मा और गेंदबाज अर्शदीप सिंह की शानदार प्रदर्शन की सराहना की. सुपर ओवर में अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका केवल दो रन ही बना सका. 

हालांकि, यह मैच टूर्नामेंट के लिहाज से ज्यादा मायने नहीं रखता था लेकिन दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाकर इसे फाइनल जैसा रोमांचक बना दिया. श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसांका ने शानदार शतक जड़ा, जिसने भारत के सामने कड़ा लक्ष्य रखा. जवाब में भारत की बल्लेबाजी भी कमाल की रही. 

सूर्यकुमार यादव ने की खिलाड़ियों की तारीफ

सूर्यकुमार ने कहा, "यह मैच फाइनल जैसा था. हमारे खिलाड़ियों ने शानदार जज्बा दिखाया. दूसरी पारी में हमने अच्छी शुरुआत की और संजू सैमसन व तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम का हौसला बढ़ाया. संजू और तिलक ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह देखकर बहुत अच्छा लगा. दोनों ने मुश्किल हालात में टीम को संभाला और हमें जीत की उम्मीद दिलाई."

अर्शदीप सिंह पर क्यों जताया भरोसा?

मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में भारत की जीत का सबसे बड़ा हीरो रहा गेंदबाज अर्शदीप सिंह. सूर्यकुमार ने बताया कि अर्शदीप को सुपर ओवर की जिम्मेदारी देने का फैसला आसान था. उन्होंने कहा, "अर्शदीप पिछले 2-3 साल से लगातार भारत और अपनी आईपीएल टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह पहले भी कई बार ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी कर चुके हैं. मैंने उनसे कहा कि अपनी योजना पर भरोसा रखो और उसे लागू करो. उनका आत्मविश्वास ही उनकी ताकत है. सुपर ओवर के लिए अर्शदीप से बेहतर कोई विकल्प नहीं था."

गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें

सूर्यकुमार ने यह भी बताया कि गर्म मौसम के कारण कुछ खिलाड़ियों को ऐंठन की समस्या हुई, लेकिन टीम फाइनल से पहले शनिवार को रिकवरी डे लेगी. उन्होंने कहा, "हमारी टीम पूरी तरह तैयार है और फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ देगी."