पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव को दिया गुरुमंत्र, बताया कैसे फॉर्म में वापसी कर सकते हैं सूर्या
Asia Cup 2025 Final, IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला शांत रहा है और वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने सूर्या को सलाह दी है.
Asia Cup 2025 Final, IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव को अहम सलाह दी है. गावस्कर ने सूर्या को सुझाव दिया कि वह पिच की स्थिति को समझने के लिए शुरुआती कुछ गेंदें संभलकर खेलें और फिर अपने अंदाज में बल्लेबाजी करें.
सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 में अब तक पांच पारियों में 71 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 23.66 और स्ट्राइक रेट 107.57 रहा है. उनके स्कोर रहे हैं- 7 नाबाद, 47 नाबाद, 0, 5 और 12. यह प्रदर्शन उनकी आईपीएल 2025 की फॉर्म से बिल्कुल उलट है, जहां उन्होंने 717 रन बनाए थे, जिसमें औसत 65.18 और स्ट्राइक रेट 167.91 था.
सूर्यकुमार यादव को सुनील गावस्कर ने दी सलाह
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा, “सूर्यकुमार निसंदेह एक शानदार खिलाड़ी हैं. मैं बस इतना कहूंगा कि उन्हें शुरुआती तीन-चार गेंदें खेलकर पिच की गति, उछाल और टर्न को समझना चाहिए. डगआउट से पिच को देखना और मैदान पर बल्लेबाजी करना दो अलग-अलग अनुभव हैं. कभी-कभी बल्लेबाज को लगता है कि पिच में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन कुछ गेंदें खेलकर स्थिति को परखना हमेशा बेहतर होता है. इसके बाद वह अपने स्वाभाविक खेल पर लौट सकते हैं.”
श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत
गावस्कर ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की सुपर ओवर में मिली जीत की भी तारीफ की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202/5 का स्कोर बनाया, जिसमें अभिषेक शर्मा ने 61 और तिलक वर्मा ने 49 रन नाबाद बनाए. जवाब में श्रीलंका ने स्कोर बराबर कर लिया और मुकाबला सुपर ओवर तक गया. अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी ने भारत को जीत दिलाई.
गावस्कर ने मुकाबले को बताया चुनौतीपूर्ण
गावस्कर ने कहा, “फाइनल से पहले ऐसा कड़ा मुकाबला भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है. यह कोई बुरा दिन नहीं था बल्कि एक चुनौतीपूर्ण दिन था. आखिरी ओवरों में टीम ने शानदार संयम दिखाया. अगर हर्षित ने तेज गेंदों की जगह धीमी गेंदें डाली होतीं, तो शायद नतीजा और बेहतर हो सकता था. फिर भी निसंका और परेरा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत ने जिस तरह वापसी की, वह उनकी मजबूती और मानसिक दृढ़ता को दर्शाता है.”
और पढ़ें
- IND vs PAK: हारिस रऊफ पर ICC ने लगाया जुर्माना तो 'बौखलाए' मोहसिन नकवी, सजा के बाद उठाया बड़ा कदम!
- Asia Cup 2025 Final: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 'फुस्स' हो जाती है भारतीय टीम, 18 सालों से नहीं मिली कोई भी जीत
- IND vs SL: संजू सैमसन बने भारत के 'सिक्सर किंग', एमएस धोनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त