IND vs PAK: 'इससे अच्छा न खेलो', पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाने पर सूर्या और टीम इंडिया पर भड़का भारत का पूर्व कप्तान
Asia Cup 2025, IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय प्लेयर्स ने हाथ नहीं मिलाया था. ऐसे में इसको लेकर भारत के पूर्व कप्तान ने समर्थन नहीं किया है और बताया है कि इससे अच्छा होगा कि आप मुकाबला ही ने खेलें.
Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला एशिया कप 2025 का मुकाबला केवल क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि एक विवाद के लिए भी सुर्खियों में है. पिछले मैच में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की घटना ने तूल पकड़ लिया. इस मामले को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने उठाया, जिसके बाद यह विवाद और गहरा गया.
इसको लेकर अब भारत के पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन और पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी, जिसने भारत-पाकिस्तान के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को और रोमांचक बना दिया. अजहरूद्दीन का मानना है कि यह सब करने से अच्छा है कि आप मुकाबला ही न खेंले.
हाथ न मिलाने का विवाद
पिछले भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया, जिसे लेकर काफी बवाल मचा. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई. इस मुद्दे पर मोहम्मद अजहरूद्दीन ने साफ कहा कि इस छोटी सी बात को तूल देना ठीक नहीं है.
एनडीटीवी पर बात करते हुए अजहरूद्दीन ने कहा, "मुझे लगता है कि हाथ मिलाने में कोई बुराई नहीं थी. जब आप मैच खेल रहे हैं, तो आपको पूरी खेल भावना के साथ खेलना चाहिए, चाहे वो हाथ मिलाना हो या कुछ और. मुझे समझ नहीं आता कि इसमें क्या दिक्कत थी. मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत था. जब आप प्रोटेस्ट में खेलते हैं, तो उसका कोई मतलब नहीं रहता. अगर आपने ICC इवेंट या एशिया कप में खेलने का फैसला किया है, तो पूरे जोश के साथ खेलें. वरना खेलने की जरूरत ही नहीं."
क्या मैदान पर हुई थी कोई तकरार?
पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने इस मामले में एक अलग नजरिया रखा. उनका मानना है कि इस विवाद के पीछे मैदान पर हुई कोई तकरार हो सकती है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि शायद उस मैच में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ कुछ गलत बातें कही होंगी. इस वजह से शायद गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने फैसला किया कि वे हाथ नहीं मिलाएंगे. हो सकता है कि मैच के दौरान कोई मौखिक झड़प हुई हो."