IND vs PAK: ICC ने PCB को दिया झटका, हैंडशेक विवाद में मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर नहीं केरगी कार्रवाई

Asia Cup 2025, Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हैंडशेक नहीं किया था. ऐसे में मोहसिन नकवी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी लेकिन अब ICC ने इसे खारिज कर दिया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025, Mohsin Naqvi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को उस समय बड़ा झटका लगा जब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया. PCB ने एशिया कप के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच से पहले मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी लेकिन ICC ने साफ तौर पर इस मांग को खारिज कर दिया. यह घटना UAE में होने वाले पाकिस्तान और मेजबान UAE के बीच होने वाले मैच से पहले हुई है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से शिकायत की थी कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने रविवार, 14 सितंबर को भारत के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान टॉस के समय पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने की सलाह दी थी. PCB ने इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. PCB ने धमकी भी दी थी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे एशिया कप से हट सकते हैं. 

ICC ने खारिज की मोहसिन नकवी की मांग

हालांकि, ICC ने इस मांग को अस्वीकार करते हुए कहा कि पाइक्रॉफ्ट को हटाया नहीं जाएगा. एक ICC सूत्र ने PTI को बताया, "कल देर रात PCB को जवाब भेजा गया कि उनकी मांग को खारिज कर दिया गया है और पाइक्रॉफ्ट अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे."

क्या थी विवाद की वजह?

विवाद की जड़ रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टॉस से पहले की घटना थी. पाकिस्तान के टीम मैनेजर नावेद चीमा ने आरोप लगाया कि पाइक्रॉफ्ट ने दोनों कप्तानों के बीच टीम शीट्स के आदान-प्रदान की प्रक्रिया को रोक दिया, जो कि सामान्य परंपरा है. PCB का दावा है कि यह पाइक्रॉफ्ट की गलती थी. हालांकि, PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में PCB के क्रिकेट संचालन निदेशक उस्मान वाल्हा की भी गलती थी. 

मोहसिन नकवी का गुस्सा और कार्रवाई

PCB के चेयरमैन और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के वर्तमान अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस घटना से बेहद नाराज थे. उन्होंने इस मामले में उस्मान वाल्हा को जिम्मेदार ठहराया और सोमवार को उनकी बर्खास्तगी का आदेश दे दिया. नकवी का मानना है कि इस गलती से पाकिस्तान क्रिकेट टीम और कप्तान सलमान को शर्मिंदगी उठानी पड़ी.