IND vs PAK: 'राष्ट्रगान की जगह बजाया 'जलेबी बेबी', वीडियो में देखें भारत के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान की 'इंटरनेशनल बेइज्जती'

Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले दोनों देशों का राष्ट्रीय गान चलाया जाना था. ऐसे में पहले पाकिस्तान का राष्टगान चलना था लेकिन इस दौरान डीजे वाले से जलेबी बेवी गाना चल गया.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से ही रोमांच और तनाव से भरे होते हैं. लेकिन इस बार एशिया कप के ग्रुप A मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसने पाकिस्तान को मैच शुरू होने से पहले ही शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में राष्ट्रगान के दौरान हुई एक बड़ी गलती ने सबका ध्यान खींचा. 

मैच शुरू होने से पहले टॉस के दौरान ही भारत और पाकिस्तान के कप्तानों के बीच ठंडी जंग देखने को मिली. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने न तो एक-दूसरे से हाथ मिलाया और न ही आंखें मिलाईं. यह दृश्य दोनों टीमों के बीच के तनाव को साफ दिखा रहा था. 

टॉस जीतने के बाद क्या बोले आगा सलमान और सूर्यकुमार यादव

सलमान ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और बहुत उत्साहित हैं. पिच धीमी लग रही है, इसलिए हम पहले रन बनाना चाहते हैं." वहीं, सूर्यकुमार ने खुशी जताते हुए कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. पिच अच्छी लग रही है और रात में बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगी."

राष्ट्रगान के दौरान चूक

टॉस के बाद जब दोनों टीमें अपने-अपने राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आईं, तो एक ऐसी घटना हुई जिसने पाकिस्तान को असहज कर दिया. पाकिस्तान के राष्ट्रगान की बारी आई लेकिन स्टेडियम में राष्ट्रगान की जगह टेशर और जेसन डेरुलो का मशहूर गाना 'जलेबी बेबी' बजने लगा. यह गाना करीब 6 सेकंड तक बजा, जिसके बाद आयोजकों ने गलती सुधारते हुए पाकिस्तान का राष्ट्रगान शुरू किया. इस घटना ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया और कई लोगों ने इसे पाकिस्तान की 'इंटरनेशनल बेइज्जती' करार दिया.

प्रशंसकों में नाराजगी

मैच से पहले माहौल पहले से ही गरम था. इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी, के बाद कई भारतीय प्रशंसकों ने भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध किया था. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस मैच के आयोजन पर सवाल उठाए. दूसरी ओर, भारतीय कोच गौतम गंभीर का जोशीला अंदाज भी चर्चा में रहा. मैच से पहले उन्होंने अपनी टीम को प्रेरित करने के लिए एक जोरदार पेप टॉक दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.