IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव पर लटकी बैन होने की तलवार! PCB की शिकायत पर एक्शन में ICC
Asia Cup 2025, IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले के दौरान भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया था. ऐसे में अब इसको लेकर बवाल हो गया है और ICC उनके खिलाफ एक्शन ले सकती है.
Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर हमेशा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है लेकिन इस बार मैदान के बाहर का विवाद सुर्खियां बटोर रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बयान के कारण मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में शिकायत दर्ज की है, जिसके बाद ICC ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. बता दें कि सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया था, जिसके बाद से यह बवाल मचा हुआ है.
क्या है विवाद की वजह?
14 सितंबर 2025 को एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. इस जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कुछ ऐसा कहा, जिसे PCB ने खेल की भावना के खिलाफ माना. सूर्यकुमार ने अपनी जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित करते हुए सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा, “यह एक खास मौका है. हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं और इस जीत को हमारे सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं, जिन्होंने बहुत बहादुरी दिखाई.”
इसके अलावा पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने यह भी कहा कि भारतीय टीम ने BCCI और सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ मैच के बाद हैंडशेक नहीं किया. इन बयानों को PCB ने खेल में राजनीति घुसाने और ICC के आचार संहिता के उल्लंघन के रूप में देखा.
PCB की शिकायत और ICC की कार्रवाई
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक PCB ने सूर्यकुमार के बयानों को लेकर ICC में दो औपचारिक शिकायतें दर्ज कीं. इन शिकायतों में कहा गया कि सूर्यकुमार के बयान खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले और तटस्थता के सिद्धांत के खिलाफ हैं. ICC के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्होंने PCB की शिकायतों का जिक्र किया.
रिची रिचर्डसन ने अपने ईमेल में लिखा, “PCB ने 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सूर्यकुमार यादव के प्रेजेंटेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयानों के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज की हैं. मैंने सभी सबूतों और बयानों की समीक्षा की है और यह निष्कर्ष निकाला है कि सूर्यकुमार के बयान खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले हो सकते हैं. इसलिए उनके खिलाफ औपचारिक कार्रवाई की जानी चाहिए.”
और पढ़ें
- Asia Cup 2025: हारिस रऊफ के बाद PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने की 'घटिया' हरकत, भारत के खिलाफ उगला जहर
- IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी पर बेहद खुश दिखी पत्नी संजना गणेशन, वीडियो में देखें रिएक्शन
- IND vs PAK: हारिस रऊफ-साहिबजादा फरहान की 'घटिया हरकत' की वजह से ICC लगाएगी बैन! BCCI ने वीडियो सौंप कर की शिकायत