IND vs BAN: बुमराह को आराम तो किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका? बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Asia Cup 2025, IND vs BAN: टीम इंडिया आज बांग्लादेश का सामना दुबई में करने वाली है और इस मुकाबले को जीतकर फाइनल के लिए अपनी राह आसान करना चाहेगी. इस मैच के लिए आइए जानते हैं कि आखिर भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है और क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं.

@BCCI
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025, IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप-2025 के सुपर-4 में शानदार प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ रही है. पाकिस्तान को हराने के बाद अब भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. यह मैच भारत के लिए फाइनल की राह आसान करने का एक और मौका है. 

हालांकि, सवाल यह है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे? खास तौर पर क्या जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम दिया जाएगा? इसकी संभावना बहुत ही कम दिखाई दे रही है लेकिन फाइनल को देखते हुए उन्हें आराम भी दिया जा सकता है.

जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम?

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कुछ महंगे साबित हुए थे. उन्होंने चार ओवरों में 45 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके. ऐसे में टीम मैनेजमेंट बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ आराम देकर उन्हें फाइनल जैसे बड़े मैचों के लिए तरोताजा रखना चाहेगा. अगर बुमराह को आराम दिया जाता है, तो युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिलना लगभग तय है.

अर्शदीप ने इस टूर्नामेंट में ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी छाप छोड़ी थी और एक विकेट लेने के साथ-साथ टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड भी बनाया था. उनकी स्विंग और सटीक गेंदबाजी बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.

बल्लेबाजी में बदलाव की उम्मीद नहीं

बल्लेबाजी लाइन-अप में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. दोनों ने पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी कर भारत को मजबूत शुरुआत दी थी. हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला पिछले मैच में शांत रहा था. फैंस को उम्मीद होगी कि ये दोनों इस बार अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह.