IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन होंगे ड्रॉप! टीम इंडिया के कोच ने किया कंफर्म

Asia Cup 2025, IND vs BAN: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एशिया कप 2025 में नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कोच ने उनकी फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की है.

@BCCI
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025, IND vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर फोर चरण में भारत का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला है. इस मैच में जीत भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए लगभग सुनिश्चित कर देगी क्योंकि टीम ने पहले ही अपने पहले सुपर फोर मैच में पाकिस्तान को हराया है. हालांकि, इस टूर्नामेंट में कई भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन संजू सैमसन अपनी फॉर्म में संघर्ष करते नजर आए हैं. 

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी बल्लेबाजी निराशाजनक रही. अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने सैमसन को लेकर कुछ चिंताएं जाहिर की हैं. सैमसन इस टूर्नामेंट में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं, जो भारत के लिए चिंता का विषय है.

संजू सैमसन की नई भूमिका में चुनौतियां

शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी के बाद, वह अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर रहे हैं. इस वजह से संजू सैमसन को बल्लेबाजी क्रम में नीचे नंबर 5 पर उतारा गया है. हालांकि, इस नई भूमिका में सैमसन को अभी तक अपनी लय हासिल करने में मुश्किल हो रही है. 

प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रयान टेन डोशेट ने कहा, "संजू को अब तक दो अच्छे मौके मिले हैं, लेकिन वह इस नई भूमिका को समझने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पिच थोड़ी मुश्किल थी लेकिन शुभमन और अभिषेक जिस तरह से ओपनिंग कर रहे हैं और कप्तान नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, हमें नंबर 5 पर एक मजबूत बल्लेबाज की जरूरत है. हमें पूरा यकीन है कि संजू इस भूमिका को भविष्य में बखूबी निभाएंगे, लेकिन अभी वह इसे समझने की प्रक्रिया में हैं." 

पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन से नाखुशी

उन्होंने आगे कहा, "हमारा सिद्धांत है कि हर टीम का सम्मान करें लेकिन किसी से डरें नहीं. हमारा ध्यान अपनी प्रक्रिया और लक्ष्यों पर है. पाकिस्तान के खिलाफ हमारा प्रदर्शन थोड़ा लचर था और हम इससे खुश नहीं थे. हमने हाल ही में एक टीम मीटिंग की, जिसमें हमने उन क्षेत्रों पर चर्चा की, जहां हमें और बेहतर और सटीक होने की जरूरत है."