Asia Cup 2025 Hockey: भारत ने लगा दी गोल की झड़ी, कजाखस्तान को 15-0 से रौंदा

यह टूर्नामेंट में लगातार भारत की तीसरी जीत है. बिहार के राजगीर में हो रहे टूर्नामेंट में अपने पूल स्टेज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में कजाखस्तान को बुरी तरह रौंद दिया. 

Social Media
Gyanendra Sharma

Asia Cup 2025 Hockey Match: भारत ने सोमवार को एशिया कप 2025 हॉकी पूल ए के मुकाबले में कजाकिस्तान को 15-0 से हरा दिया. यह टूर्नामेंट में लगातार भारत की तीसरी जीत है. बिहार के राजगीर में हो रहे टूर्नामेंट में अपने पूल स्टेज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में कजाखस्तान को बुरी तरह रौंद दिया. 

अभिषेक (5वें, 8वें, 20वें और 59वें), सुखजीत सिंह (15वें, 32वें, 38वें), जुगराज सिंह (24वें, 31वें, 47वें), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (26वें), अमित रोहिदास (29वें), राजिंदर सिंह (32वें), संजय सिंह (54वें), दिलप्रीत सिंह (55वें) ने गोल किए. चीन और जापान पर जीत के साथ टीम पहले ही सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. भारत ने अपने अभियान की शुरुआत चीन पर कड़े मुकाबले में 4-3 से जीत के साथ की. वे अपने दूसरे ग्रुप मैच में प्रभावशाली दिखे और साथ ही टीम ने जापान के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज कर अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया.

पहले हाफ में ही 7-0 से आगे

भारत ने मैच में आक्रमक शुरुआत की . कजाखस्तान  की टीम कही से सामने नहीं टिकी. पहले 5 मिनट में ही भारत ने पहला गोल दाग दिया.  अभिषेक ने अपना पहला गोल दागा. फिर 8वें मिनट में अभिषेक ने स्कोर को 2-0 कर दिया. 20वें मिनट तक अभिषेक ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. पहले हाफ में भारत ने 7-0 से बढ़त बना ली. 

सुखजीत की हैट्रिक

दूसरे हाफ में भारत के प्लेययर ने दवाब बनाकर रखा. खेल शुरू होते ही 8वां गोल दाग दिया. सुखजीत सिंह ने अपनी हैट्रिक पूरी की. भारत ने खेल के अंत तक 15-0 से जीत हासिल की.  अभिषेक ने 4, सुखजीत ने 3, कप्तान हरमनप्रीत ने 2 और जुगराज सिंह ने भी 2 गोल दागे.