Bigg Boss 19

'भारत ने क्रिकेट का अपमान किया', टीम इंडिया से फाइनल में पटखनी खाने के बावजूद नहीं सुधरे पाक कप्तान, लगा दिया बड़ा आरोप

Asia Cup 2025 Final, IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया. हालांकि, इसके बाद पाक टीम के कप्तान आगा सलमान ने भारत पर क्रिकेट का अपमान करने का आरोप लगाया.

X
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025 Final, IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया, लेकिन मैदान के बाहर की घटनाओं ने इस जीत पर छाया डाल दी. पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने भारत पर क्रिकेट के अपमान का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान का बल्कि पूरे खेल का अनादर किया. 

28 सितंबर को खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर में मात दी. तिलक वर्मा की शानदार पारी की बदौलत भारत ने यह खिताब अपने नाम किया. मैदान पर सबकुछ ठीक लग रहा था लेकिन पोस्ट मैच सेरेमनी ने इस जीत को विवादों में ला दिया.

पुरस्कार समारोह में क्यों हुआ विवाद?

भारत ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी और मेडल लेने से इनकार कर दिया. भारतीय टीम का कहना था कि नकवी पाकिस्तान सरकार में भी एक पद पर हैं इसलिए वे उनसे पुरस्कार नहीं लेंगे. भारत ने सुझाव दिया कि ट्रॉफी एमिरेट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष द्वारा दी जाए, लेकिन एसीसी ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया. 

सलमान आगा का गुस्सा

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान आगा ने भारत की इस हरकत पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, “भारत ने हमारे साथ जो किया, हाथ न मिलाना, मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेना, यह न सिर्फ हमारा अपमान है बल्कि क्रिकेट का भी अपमान है. अगर दूसरी टीमें भी ऐसा करने लगेंगी, तो यह कहां रुकेगा? क्रिकेटर बच्चों के लिए रोल मॉडल होते हैं. इस तरह का व्यवहार देखकर बच्चे क्या सीखेंगे? इस टूर्नामेंट में जो हुआ, वह बहुत गलत था.”

भारत पर पलटवार

जब आगा से पाकिस्तान के प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सारा दोष भारत पर डाल दिया. उन्होंने कहा, “यह बताइए कि इसकी शुरुआत किसने की? क्या हाथ न मिलाना ठीक था? क्या एसीसी अध्यक्ष से ट्रॉफी न लेना सही था? यह सवाल उस टीम से पूछिए जिसने यह सब शुरू किया.”