Asia Cup 2025: प्राइस कम होने के बाद भी नहीं बिक रहे भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट? इस बार दर्शकों से खचाखच नहीं भरा होगा स्टेडियम!
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को होने वाली है. इस मुकाबले के लिए अब तक सारे टिकट नहीं बिके हैं और फैंस में पहले की तरह मैच को लेकर उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है.
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच हमेशा से ही दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रहा है. लेकिन इस बार एशिया कप 2025 में रविवार को दुबई में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के टिकटों की बिक्री को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वो चौंकाने वाली हैं.
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने स्टेडियम को दर्शकों से भरने की उम्मीद में टिकटों की कीमतों में भारी कटौती की है. सामान्य टिकटों की कीमत को पहले 475 दिरहम (लगभग 11,420 रुपये) से घटाकर 350 दिरहम (लगभग 8,415 रुपये) कर दिया गया है. इसके बावजूद टिकटों की बिक्री में तेजी नहीं देखी जा रही. प्रीमियम सीटों की कीमतें तो और भी ज्यादा हैं, जो 99 डॉलर (लगभग 8,300 रुपये) से लेकर 4,534 डॉलर (लगभग 4 लाख रुपये) तक हैं.
एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने दिया अपडेट
हालांकि, एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टिकटों की धीमी बिक्री की खबरों को खारिज किया है. ईसीबी के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, “हमें टिकट बिक्री को लेकर काफी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. यह कहना गलत है कि टिकट नहीं बिक रहे.” हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं. टिकटों की बिक्री शुरू हुए 10 दिन से ज्यादा हो चुके हैं और अभी भी स्टेडियम की करीब 50% सीटें खाली हैं.
पहले भी दुबई में हुआ था भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
यह दूसरी बार है जब 2025 में दुबई भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें इसी मैदान पर भिड़ी थीं और तब टिकट सिर्फ चार मिनट में बिक गए थे. उस मैच में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था. लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल उलट नजर आ रही है.
टिकटों की कम बिक्री के पीछे क्या हैं कारण?
बता दें कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई ने दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ा दिया है. इस वजह से कुछ लोग इस मैच का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं.
और पढ़ें
- राशिद खान या कुलदीप यादव नहीं! माइक हेसन ने पाकिस्तान के खिलाड़ी को बताया दुनिया का नंबर वन स्पिनर
- Asia Cup 2025: स्पिनर्स की फिरकी का दिखेगा जादू या पेसर मचाएंगे धमाल? पाक-ओमान मैच में कैसी होगी पिच और कैसा रहेगा मौसम
- Asia Cup 2025, PAK vs OMAN: एशिया कप में पाकिस्तान और ओमान की टक्कर, भारत में कब और कहां देक सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग