Asia Cup 2025: हांग कांग के खिलाफ अजमतुल्लाह उमरजई ने रचा इतिहास, खास कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के ओपनिंग मैच अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच खेला गया. इस मुकाबले में अफगानी टीम ने 94 रनों से जीत हासिल की. इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने इतिहास रच दिया है.
Asia Cup 2025: अबू धाबी में खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप बी मुकाबले में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने इतिहास रच दिया. हांग कांग के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनकी धमाकेदार पारी और सदिकुल्लाह अटल के शानदार अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्तान ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया.
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही. पावरप्ले में ही टीम ने दो विकेट गंवा दिए. सदिकुल्लाह अटल को हांग कांग के खराब फील्डिंग का फायदा मिला, जब उन्हें चार बार जीवनदान मिला. इस मौके का फायदा उठाते हुए सदिकुल्लाह ने 52 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली, जो उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर है. उन्होंने अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया.
अजमतुल्लाह उमरजई की विस्फोटक बल्लेबाजी
मैच का असली रंग तब चढ़ा, जब अजमतुल्लाह उमरजई बल्लेबाजी करने आए. 16वें ओवर तक अफगानिस्तान का स्कोर 119/4 था लेकिन इसके बाद उमरजई ने गियर बदला. उन्होंने 17वें ओवर में हांग कांग के गेंदबाज अतीक इकबाल की गेंदों पर 2 छक्के और एक चौका जड़कर 25 रन बटोरे. फिर 19वें ओवर में तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला के खिलाफ उन्होंने लगातार 3 छक्के और एक चौका लगाकर महज 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. यह अफगानिस्तान के लिए पुरुष टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज अर्धशतक है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद नबी के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था. तो वहीं गुलाबदीन नायब ने भी 21 गेंदों पर ही अर्धशतक लगाया था. उमरजई ने अपनी 21 गेंदों की पारी में पांच छक्के और दो चौके लगाए, जिससे हांग कांग के गेंदबाज हैरान रह गए. हालांकि, उसी ओवर में एक धीमी गेंद पर वह बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए, जब उनका कैच ऐजाज खान ने पकड़ा.
अफगानिस्तान की मुकाबले में जीत
इस मुकाबले में अफगानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में हांग कांग की टीम 9 विकेट पर 94 रन ही बना सकी और इसी के साथ उन्हें मुकाबले में 94 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
और पढ़ें
- IND vs UAE Playing 11: शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग, संजू का कट सकता है पत्ता? कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
- Asia Cup 2025: 'आपको मैसेज करता हूं...'सूर्यकुमार ने सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह पर दिया उलटा जवाब
- Asia cup 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा सूर्या का टशन, साथ नहीं बैठे भारत और पाकिस्तान के कप्तान