Asia Cup 2025 Final: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले से बाहर हो जाएंगे हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा? टीम इंडिया के कोच ने दिया अपडेट
Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है और हार्दिक पांड्या-अभिषेक शर्मा की चोट ने चिंता को बढ़ा दिया है.
Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंता बढ़ गई है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों को दूसरी पारी के दौरान ऐंठन (क्रैंप्स) की समस्या हुई, जिसके कारण वे मैदान से बाहर चले गए. भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इस बारे में ताजा अपडेट दिया है.
बता दें कि अभिषेक शर्मा भारत के लिए इस एशिया कप में सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं. उन्होंने बल्ले के साथ कमाल दिखाते हुए 300 से अधिक रन बना लिए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए उनकी फिटनेस पर सवाल उठना चिंता का विषय है.
हार्दिक पांड्या की चोट पर फैसला
मोर्ने मोर्कल ने बताया कि हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ मैच में केवल एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा. उनकी स्थिति का आकलन शनिवार को किया जाएगा. मोर्कल ने कहा, "हार्दिक की स्थिति पर हम आज रात और कल सुबह विचार करेंगे. इसके बाद ही फाइनल के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला लिया जाएगा." दूसरी ओर अभिषेक शर्मा की स्थिति बेहतर बताई जा रही है और उनके फाइनल में खेलने की संभावना अधिक है.
सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 31 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि, फील्डिंग के दौरान 9.2 ओवर के बाद उन्हें ऐंठन की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा. सुपर ओवर में भी वे बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ शुभमन गिल ने भारत की जीत सुनिश्चित की.
फाइनल की तैयारी में आराम पर जोर
श्रीलंका के खिलाफ देर रात खत्म हुए सुपर फोर मुकाबले के बाद भारतीय टीम के पास रविवार को होने वाले फाइनल के लिए ज्यादा समय नहीं है. मोर्कल ने बताया कि शनिवार को टीम कोई अभ्यास सत्र नहीं करेगी. उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों के लिए सबसे जरूरी है कि वे आराम करें. सभी खिलाड़ी अभी आइस बाथ और रिकवरी प्रक्रिया में हैं. अच्छी नींद और आराम ही उनकी सबसे बड़ी ताकत होगी. हमें स्मार्ट तरीके से तैयारी करनी होगी. मानसिक रूप से तैयार रहना और शारीरिक थकान को कम करना हमारा लक्ष्य है."
और पढ़ें
- Asia Cup 2025: 'अभिषेक बच्चन आउट?', एशिया कप फाइनल से पहले अख्तर ने लाइव टीवी पर किया बड़ा ब्लंडर, एक्टर का मजेदार जवाब वायरल
- IND vs SL: अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी, सुपर ओवर में हर बॉल पर ड्रामा, देखें कैसे स्टार पेसर ने पलटी हारी हुई बाजी
- IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच हुआ 'सांस रोक देने' वाला मुकाबला, सुपर ओवर में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने रचा इतिहास