ब्रोंको टेस्ट में छा गए सरदार, बुमराह को छोड़कर टीम इंडिया में बने नंबर-1, एशिया कप में रचेंगे इतिहास
हाल ही में बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) में आयोजित ब्रोंको टेस्ट में अर्शदीप सिंह ने अपनी फिटनेस का लोहा मनवाया. इस टेस्ट में उन्होंने तेज गेंदबाजों के बीच पहला स्थान हासिल किया.
Asia Cup 2025: भारत एसिया कप में अपना पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात के साथ खेलेगा. दुबई के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने ICC अकादमी में कड़ा अभ्यास किया. इस दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी फिटनेस और दमखम से सभी का ध्यान खींचा. यह युवा बाएं हाथ का तेज गेंदबाज न केवल अपनी गेंदबाजी के लिए चर्चा में है, बल्कि अपनी शानदार फिटनेस के कारण भी सुर्खियां बटोर रहा है.
हाल ही में बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) में आयोजित ब्रोंको टेस्ट में अर्शदीप सिंह ने अपनी फिटनेस का लोहा मनवाया. इस टेस्ट में उन्होंने तेज गेंदबाजों के बीच पहला स्थान हासिल किया. ब्रोंको टेस्ट, जो खिलाड़ियों की सहनशक्ति और फिटनेस का आकलन करता है, में अर्शदीप का शीर्ष पर रहना भारतीय टीम के लिए एक सकारात्मक संकेत है. इस टेस्ट में भारतीय टीम के कई अन्य खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था.
ICC अकादमी में जमकर बहाया पसीना
9 सितंबर को ICC अकादमी में भारतीय टीम ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया. इस दौरान अर्शदीप ने गेंदबाजी से ज्यादा अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित किया. उनकी यह रणनीति दर्शाती है कि वह लंबे टूर्नामेंट के लिए खुद को पूरी तरह तैयार करना चाहते हैं. एशिया कप 2025 में UAE के खिलाफ पहले मैच में अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है. उनकी स्विंग गेंदबाजी और सटीक यॉर्कर उन्हें इस टूर्नामेंट में भारत का तुरुप का इक्का बना सकते हैं.
एशिया कप 2025 में अर्शदीप सिंह UAE के खिलाफ रिकॉर्ड बना सकते हैं. वे T20 में 100 विकेट लेने से केवल एक विकेट दूर हैं. अगर वो UAE के खिलाफ एक विकेट ले लेते हैं तो वो इस खास मुकाम को हासिल कर लेंगे. अर्शदीप सिंह T20 में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. अर्शदीप सिंह ने अभी तक 63 T20I मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 99 विकेट हासिल किए हैं.
और पढ़ें
- पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर या फिर रोहित-विराट की गैरमौजूदगी! भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए अब तक नहीं बिके सारे टिकट, जानें कारण
- '35 लाख का केला खा गए खिलाड़ी...', किस क्रिकेट एसोसिएशन में घोटाले पर हाईकोर्ट ने BCCI को भेजा नोटिस
- 'अभिषेक भी आ गया, संजू है...', पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया का शोएब अख्तर में दिखा खौफ