IND vs PAK: ‘गन सेलिब्रेशन’ के बाद फरहान ने अपनी घिनौनी हरकत का किया बचाव, जानें फिर कैसे कराई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ फिफ्टी जमाने के बाद पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान का गन सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया.

@ZahackTanvir
Kuldeep Sharma

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर साहिबजादा फरहान ने रविवार को भारत के खिलाफ खेले गए सुपर-4 मुकाबले में अर्धशतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं. लेकिन रन बनाने से ज्यादा चर्चा में रहा उनका सेलिब्रेशन, जिसमें उन्होंने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़कर गोली चलाने का इशारा किया..

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और फैन्स ने इसे भड़काऊ करार दिया. अब फरहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान देकर साफ किया है कि वह इसे लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं.

अचानक आया दिमाग में गन सेलिब्रेशन

फरहान ने श्रीलंका मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका यह जश्न पूरी तरह से अचानक था. उन्होंने कहा, 'मैं आम तौर पर फिफ्टी के बाद सेलिब्रेट नहीं करता, लेकिन उस पल दिमाग में आया कि आज कुछ नया करना चाहिए. इसलिए वह जश्न किया. मुझे नहीं पता लोग इसे कैसे लेंगे और सच कहूं तो मुझे इसकी परवाह भी नहीं है.'

आक्रामक क्रिकेट पर जोर

29 वर्षीय फरहान ने आगे कहा कि पाकिस्तान टीम का मकसद हमेशा आक्रामक क्रिकेट खेलना है. उन्होंने कहा, 'यह जरूरी नहीं है कि सिर्फ भारत के खिलाफ आक्रामक खेलें. हमें हर टीम के खिलाफ वैसा ही खेलना चाहिए, जैसा हमने भारत के खिलाफ शुरुआती 10 ओवरों में किया.'

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

फरहान का यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. कई फैन्स ने इसे 'अनुचित' और 'उकसाने वाला' बताया. कुछ भारतीय फैन्स ने कहा कि खेल को खेल की तरह लिया जाना चाहिए, वहीं पाकिस्तानी फैन्स ने इसे सिर्फ मजाकिया अंदाज करार दिया है.

अन्य खिलाड़ियों पर भी विवाद

फरहान ही नहीं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी विवादों में आ गए हैं. उन्होंने भारत से मैच के दौरान दर्शकों के विराट कोहली-कोहली चैंट्स का जवाब फाइटर जेट जैसी हरकत कर दिया. इस पर भी सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.